जामताड़ाः शहर में एसपी आवास के सामने ही एक बंद घर में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर हाथ साफ कर दिया. एसपी आवास के सामने बंद घर में चोरी की घटना घटने से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः देवघर से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, सारवां और मधुपुर इलाके में पुलिस ने की कार्रवाई
चोर लाखों रुपए नगद व कीमती समान चोरी कर फरार हो गए. घटना के बारे में बताया जाता है कि एसपी आवास के सामने स्थित आलोक सर्खेल अपने घर को बंद कर अपने पिता का श्राद्ध करने पैतृक गांव गए हुए थे.
जब क्रिया कर्म करने के पश्चात जब घर के सभी लोग वापस लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, अलमीरा टूटी थी और कीमती जेवरात नगद 54000 कीमती सामान सभी गायब हैं.
गृह स्वामी ने दी जानकारी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित गृह स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी आवास के सामने घर रहने के कारण पूरी तरह से भरोसे में थे कि यहां कुछ नहीं होगा.
इसी भरोसे में अपने पिता का श्राद्ध करने के लिए दक्षिण बाहलगांव सभी लोग गए हुए थे. जब क्रिया कर्म वापस कर लौटे तो देखें कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. मोबाइल, इनवर्टर और सीसीटीवी को भी तोड़ दिया गया. उसकी मशीन उठाकर ले गए. कुल छह लाख की चोरी कर ली गई है.
फिलहाल घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन सवाल उठता है कि यदि एसपी आवास के सामने ही बंद घर में चोरी की घटना घट जाए तो भला जिले के लोग कितने सुरक्षित रह पाएंगे.