जामताड़ा: जमीन संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए पुलिस ने नई पहल शुरू कर रही है. जमीन संबंधी विवादों का निपटारा थाने में 1 दिन फरियादियों के लिए संबंधित सीओ के साथ मिलकर पुलिस निपटारा करेगी.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने मासिक आयोजित होने वाले पुलिस के अपराध गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए बताया कि जमीन संबंधित विवादों का आसानी से निपटारा किया जा सके, इसके लिए सप्ताह में एक दिन थाने में सीओ-बीडीओ के साथ सुनवाई की जाएगी. उनकी समस्या का निदान किया जाएगा. इसके लिए जिला के उपायुक्त को पत्र लिख कर का अनुरोध किया है. जिला के पुलिस कप्तान ने बताया कि पूर्व में थाने में सीओ के साथ मिलकर जमीन संबंधित मामलों का निपटारा किया जाता था. लेकिन कोरोना के कारण बीच में यह बंद हो गया था. जामताड़ा जिले में छोटे-मोटे जमीन संबंधित विवाद को लेकर फरियादियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जमीन संबंधी विवाद को लेकर मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाता है. ऐसे में पुलिस की तरफ से थाने में ही सीओ के साथ मिलकर फरियादियों की सुनवाई कर निपटारा किए जाने की पहल से शुरू होने पर काफी हद तक फरियादियों की समस्या का समाधान हो सकता है.