जामताड़ा: झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. 100 दिन में हेमंत सरकार झारखंड की जनता के साथ किए गए वादे के मुताबिक कितनी खरी उतर पाई, कितना काम किया, यह जनता ही बता सकती है. इस सिलसिल में जामताड़ा की जनता ने ईटीवी के माध्यम से अपनी राय साझा की है.
ये भी पढ़ें-जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट में आया पैसा, बैंकों में लगी लोगों की भीड़, पुलिस भी परेशान
जामताड़ा के लोगों का कहना है कि झारखंड में बनी हेमंत सरकार के 100 दिन तो पूरे हो चुके हैं, लेकिन जितने वादे किए गए थे वह धरातल पर नहीं दिख रहा है. लोगों का कहना है कि सरकार ने कई वादे किए थे जैसे बेरोजगारों को भत्ता देना, बिजली बिल में कटौती, 27% पिछड़ों को आरक्षण, पारा टीचरों का नियमितीकरण लेकिन कोई भी काम पूरा होता नहीं दिख रहा है.
झारखंड हेमंत सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस सौ दिन में वादे के मुताबिक जनता की नजर में हेमंत सरकार अभी पूरी तरह से खरी नहीं उतर पाई है. अब देखना है आगे के दिनों में हेमंत सरकार का लोगों की उम्मीदों को लेकर क्या रवैया रहता है.