जामताड़ा: जिला में 6 महीने से वृद्धा पेंशन के लाभ से लाभुक वंचित है. पेंशन के लिए लाभुक बैंक का चक्कर और सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- रांचीः सरकारी कर्मचारियों ने की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग, CM के नाम सौंपा ज्ञापन
वृद्धा पेंशनधारी लाभुकों का कहना है कि 6 महीने से पेंशन उनका नहीं मिल रहा है, हर महीना बैंक जाते हैं और सरकारी कार्यालय जाते हैं तो उन्हें यही बताया जाता है कि अगले महीने मिल जाएगा. लेकिन अब तक उनको पेंशन नहीं मिला है. उन्होंने कहा बैंक में दिनभर आस लगाए इस उम्मीद में बैठे रहते हैं कि शायद उनके खाते में पेंशन राशि आ जाएगी. लेकिन दिनभर बैंक में बैठने के बाद भी पेंशन नहीं मिलता है और फिर निराश होकर घर लौट जाते हैं.
भाजपा युवा नेता ने की शीघ्र वृद्धा पेंशन देने की है मांग
भाजपा युवा नेता ने सरकार और प्रशासन से शीघ्र ही वृद्धा पेंशन धारी को पेंशन राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही कहा की वृद्धा पेंशनधारी को इसी पेंशन से उनका जीवन चलता है. लाभुकों को पेंशन के लिए जब कार्यालय में जाकर पूछा जाता है तो बताया जाता है कि प्रक्रिया में है.
तकनीकी वजह से हो रही देरी
वृद्धा पेंशनधारी को लेकर जब संबंधित पदाधिकारियों विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क साधा गया तो पदाधिकारी कार्यालय में नहीं पाए गए. लेकिन कार्यालय के कर्मियों ने बताया गया कि सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन की राशि का आवंटन प्राप्त है. लेकिन विभाग के पदाधिकारी के सेवानिवृत्त हो जाने और दूसरे पदाधिकारी के प्रभार में आने के बाद तकनीकी कारणों के प्रक्रिया में विलंब हो रही है.