ETV Bharat / state

जामताड़ाः 2 दिसंबर से पैसेंजर ट्रेन की होगी शुरुआत, रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी - जामताड़ा में पैसेंजर ट्रेन का परिचालन

लॉकडाउन के करीब आठ माह बाद आसनसोल मंडल अंतर्गत आसनसोल से बैजनाथ धाम जसीडीह के बीच ठप पड़ी ईएमयू पैसेंजर सेवा 2 दिसंबर से शुरू होने वाली हैं. इससे जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर फिर से रौनक लौट आएगी. दरअसल रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की हरी झंडी दे दी है.

passenger train service in jamtara
पैसेंजर ट्रेन की होगी शुरुआत
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 12:25 PM IST

जामताड़ाः करीब आठ माह लॉकडाउन के बाद 2 दिसंबर से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है. रेलवे प्रशासन ने ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था. रेलवे प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी है. 2 दिसंबर से रेलवे पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी, जिसे लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी भी कर ली है.

देखें पूरी खबर
8 माह से ईएममू ट्रेन सेवा परिचालन है ठपकोरोना महामारी को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से आसनसोल मंडल रेल अंतर्गत चलने वाली ट्रेन सेवा का परिचालन 8 माह से बंद था. रेलवे परिचालन ठप रहने से लोगों को आना जाना ठप हो गया था. ड्यूटी करने वाले रोजी रोजगार करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ईएमयू ट्रेन सेवा परिचालन ठप रहने से लोग रोजी रोजगार के लिए कहीं आ जा नहीं पा रहे थे.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा सांसद ने अर्जुन नगर हाल्ट का किया उद्घाटन, दो दिसंबर से होगा ट्रेन का ठहराव

कोविड नियमों का करना होगा पालन
रेलवे प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड को मेमू सेवा शुरू करने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे लेकर हरी झंडी मिल गई है. 2 दिसंबर से रेलवे पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही, लेकिन यात्रियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा. बताया गया है कि यात्रियों को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा. थर्मल स्कैनिंग करके ही प्लेटफार्म पर एंट्री दी जाएगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा. लोगों का कहना है कि पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी.

3 पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू होने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि फिलहाल तीन पैसेंजर ट्रेन सेवा का परिचालन होगा, जिसमें आसनसोल से बैजनाथ धाम और आसनसोल से झाझा के बीच और अंडाल से जसीडीह के बीच तीन पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.