जामताड़ा: जिले में करोड़ों की लागत से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण किया है, जमीन पर बने सिद्दो कान्हू की प्रतिमा को हटाने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विरोध किया था, जिसके कारण ओवरब्रिज का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था. इस समस्याओं के समाधान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में रेल प्रशासन के अधिकारी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें रेल सिद्दो कान्हू की प्रतिमा को दूसरे जगह विधिवत रूप से स्थापित करने पर सहमति बनी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने बताया कि बैठक में सिद्दो कान्हू की प्रतिमा को हटाकर दूसरे जगह पर विधिवत रूप से स्थापित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- लापरवाही: जामताड़ा में बिना हाजत के चलता साइबर थाना, दूसरे थाने में रखे जाते हैं अपराधी
जामताड़ा मिहिजाम रोड स्थित रेलवे फाटक के पास रेलवे की ओर से ओवरब्रिज निर्माण कार्य चलाया जा रहा है. ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. जिस जमीन पर सड़क किनारे सिद्दो कान्हू की प्रतिमा स्थापित है. जो आदिवासी और संथाल समाज का आस्था का प्रतीक है. ओवरब्रिज निर्माण कार्य के बीच में प्रतिमा बाधा बन रही थी, जिसे हटाए जाने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एतराज जताया था.