जामताड़ाः जिला में पुराना कोर्ट परिसर स्थित जिला का रिकॉर्ड रूम का मशीन महीनों से खराब पड़ा है. जिससे जरूरी दस्तावेज की नकल लोगों को नहीं मिल पा रही है. इससे अधिवक्ता और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संबंधित विभाग के अधिकारी और प्रशासन है कि बेखबर बने हुए हैं.
जामताड़ा जिला का पुराना कोर्ट परिसर का रिकार्ड रूम अव्यवस्था का शिकार हो रहा है. रिकार्ड रूम की मशीनें महीनों से खराब हैं, जिससे अधिवक्ता और लोग परेशान हो रहे हैं. क्योंकि रिकॉर्ड रूम से नकल नहीं निकलने से जरूरी दस्तावेज लोगों को नहीं मिल पा रहा है. रिकॉर्ड रूम से अधिवक्ताओं की ओर से नकल पिटिशन दाखिल करने के बाद भी नकल नहीं मिल पा रहा है. मशीन खराब रहने के कारण नकल मिलना मुश्किल हो रहा है. नकल पिटिशन पेंडिंग पड़ा हुआ है, इसके प्रति ना प्रशासन गंभीर है ना पदाधिकारी.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व सचिव के खिलाफ जांच के निर्देश, घोटाले का आरोप
रिकॉर्ड रूम में हैं तमाम अहम दस्तावेज
इस रिकॉर्ड रूम में जिलाभर का संबंधी पर्चा दस्तावेज एवं न्यायिक कार्य को लेकर दिए गए आदेश की उपलब्ध रहता है. जहां से जरूरत पड़ने पर न्यायिक कार्य के लिए रिकॉर्ड रूम से नकल पिटिशन दाखिल कर नकल निकालते हैं और संबंधित विभाग में साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करते हैं. अधिवक्ताओं ने कई बार लिखित रूप से की शिकायत रिकॉर्ड रूम से नकल नहीं निकलने और मशीन खराब रहने की शिकायत कई बार की जा चुकी है. इस और जिला के उपायुक्त और प्रशासन ने अब तक ध्यान नहीं दिया है. अधिवक्ताओं ने रिकॉर्ड रूम के मशीनें ठीक कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.