जामताड़ाः शहर से मिहिजाम जाने वाली एनएच- 419 की हालत काफी खस्ता हो गई है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शिकायत के बाद भी अब तक प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली है.
इसे भी पढ़ें- कोयले के अवैध खनन-कारोबार पर विधानसभा सदाचार समिति गंभीर, कहा-सीएम से करेंगे कार्रवाई की मांग
ईटीवी भारत से लोगों ने साझा की समस्या
सड़क पर बने गड्ढा से आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का शिकार लोगों को होना पड़ता है. रात में लोग इसके ज्यादा शिकार होते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो आए दिन दो-चार लोग इस गड्ढे में गिरते हैं और चोटिल होते हैं. दिन-रात हजारों की संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. यहां तक की प्रशासन के अधिकारियों के भी गाड़ी गुजरती है. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत की पर अब तक कोई सुधार नहीं हुआ. आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला और ना ही कोई कार्रवाई हो पाई.