ETV Bharat / state

बदहाल एनएच-419ः लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे सड़क पर बने गड्ढे - जामताड़ा डीसी

जामताड़ा से मिहिजाम जाने वाली एनएच 419 पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, जो लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. लेकिन इसको लेकर प्रशासन ने अब तक सुध नहीं ली है.

NH 419 is in Bad condition in jamtara
बदहाल NH 419
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 3:25 AM IST

जामताड़ाः शहर से मिहिजाम जाने वाली एनएच- 419 की हालत काफी खस्ता हो गई है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शिकायत के बाद भी अब तक प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली है.

देखें पूरी खबर
मिहिजाम जाने वाली एनएच- 419 सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसमें पानी बहता रहता है और जल जमाव की स्थिति भई बनी रहती है. पानी ज्यादा होने पर सड़क तालाब जैसी नजर आती है. इन गड्ढों की वजह से कई लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ा है. इस रोड पर दिन-रात बड़ी गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. इसके अलावा स्थानीय लोग भी इसी रास्ते से आते-जाते हैं. इसके अलावा वीआईपी गाड़ियां भी इसी सड़क से होकर जाती हैं. शिकायतोें के बाद भी रोड की हास्ता हालत को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से सुध नहीं ली गई है.
nh-419-is-in-bad-condition-in-jamtara
गड्ढे में तब्दील NH 419

इसे भी पढ़ें- कोयले के अवैध खनन-कारोबार पर विधानसभा सदाचार समिति गंभीर, कहा-सीएम से करेंगे कार्रवाई की मांग

ईटीवी भारत से लोगों ने साझा की समस्या

सड़क पर बने गड्ढा से आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का शिकार लोगों को होना पड़ता है. रात में लोग इसके ज्यादा शिकार होते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो आए दिन दो-चार लोग इस गड्ढे में गिरते हैं और चोटिल होते हैं. दिन-रात हजारों की संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. यहां तक की प्रशासन के अधिकारियों के भी गाड़ी गुजरती है. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत की पर अब तक कोई सुधार नहीं हुआ. आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला और ना ही कोई कार्रवाई हो पाई.

जामताड़ाः शहर से मिहिजाम जाने वाली एनएच- 419 की हालत काफी खस्ता हो गई है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शिकायत के बाद भी अब तक प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली है.

देखें पूरी खबर
मिहिजाम जाने वाली एनएच- 419 सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसमें पानी बहता रहता है और जल जमाव की स्थिति भई बनी रहती है. पानी ज्यादा होने पर सड़क तालाब जैसी नजर आती है. इन गड्ढों की वजह से कई लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ा है. इस रोड पर दिन-रात बड़ी गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. इसके अलावा स्थानीय लोग भी इसी रास्ते से आते-जाते हैं. इसके अलावा वीआईपी गाड़ियां भी इसी सड़क से होकर जाती हैं. शिकायतोें के बाद भी रोड की हास्ता हालत को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से सुध नहीं ली गई है.
nh-419-is-in-bad-condition-in-jamtara
गड्ढे में तब्दील NH 419

इसे भी पढ़ें- कोयले के अवैध खनन-कारोबार पर विधानसभा सदाचार समिति गंभीर, कहा-सीएम से करेंगे कार्रवाई की मांग

ईटीवी भारत से लोगों ने साझा की समस्या

सड़क पर बने गड्ढा से आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का शिकार लोगों को होना पड़ता है. रात में लोग इसके ज्यादा शिकार होते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो आए दिन दो-चार लोग इस गड्ढे में गिरते हैं और चोटिल होते हैं. दिन-रात हजारों की संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. यहां तक की प्रशासन के अधिकारियों के भी गाड़ी गुजरती है. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत की पर अब तक कोई सुधार नहीं हुआ. आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला और ना ही कोई कार्रवाई हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.