जामताड़ा: जिला मुख्यालय से मिहिजाम तक जाने वाले मुख्य मार्ग NH 419 पर पानी बहाव के कारण गड्डा बन गया है. सड़क के बीच ही अत्यधिक जलजमाव होने के कारण सड़क तालाब का रूप ले चुकी है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. संबंधित विभाग के अधिकारी बेखबर हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क होने के कारण यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आना जाना लगा रहता है. लोग आए दिन गिरते हैं. कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से भी की गई है. लेकिन कोई सुनता नहीं है. स्थानीय लोगों ने इसे अविलंब सुधारने की मांग की है.
NH 419 मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से प्रतिदिन बंगाल, धनबाद, रांची से आने जाने वाली हजारों की संख्या में मालवाहक वाहनों का आना जाना लगा रहता है. यहां तक वीआईपी गाड़ियां भी यहां से गुजरती रहती हैं. लेकिन इस जर्जर हालत की सुध लेना कोई उचित नहीं समझते हैं.
यह भी पढ़ेंः सिमडेगा: बेटे ने की लाठी से पीट-पीट कर मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एनएच 419 सड़क की ठीक कराने का जिम्मा एनएचएआई का है. पहले यह सड़क पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार के अधीन थी. जिसका अब एनएचएआई ने अधिग्रहण कर लिया गया है. कई बार एनएचएआई की ओर से इसे मरम्मत कराया गया. लेकिन साल भर नहीं होता है कि सड़क की हालत बद से बदतर हो जाती है.