जामताड़ा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के बाद निशिकांत दुबे की हेकड़ी देखेंगे. साथ ही उन्होंने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अल्लाह से दुआ भी मांगी है.
इसे भी पढे़ं: मधुपुर उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना, सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोरोना संक्रमित मरीज भी करेंगे वोटिंग
विधायक इरफान अंसारी ने निशिकांत दुबे को दी चुनौती
विधायक इरफान अंसारी और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इरफान अंसारी ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि 17 अप्रैल मधुपुर विधानसभा उपचुनाव खत्म होने के बाद निशिकांत दुबे की हेकड़ी देखेंगे. उन्होंने निशिकांत दुबे को बाहरी लोग बताया है. विधायक ने कहा है कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी के सेकुलर प्रत्याशी हैं, मधुपुर उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत पक्की है. विधायक इरफान अंसारी ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार लोगों को कोरोना से कैसे बचाया जाए इसे लेकर बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी हम रोजा रख रहे हैं और राज्य की जनता को कोरोना से बचाने के लिए दुआ मांग रहे हैं.
विधायक और सांसद के बीच आरोप-प्रत्यारोप
अपने बयानों को लेकर इरफान अंसारी अक्सर चर्चा में रहते हैं. इरफान अंसारी ने देवघर के बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की थी. इसे लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उनपर निशाना साधा था. निशिकांत दुबे के हमले का लगातार इरफान अंसारी जवाब दे रहे हैं. दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है.