जामताड़ाः जिला में समाहरणालय के सभाकक्ष में समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी की अध्यक्षता में अंतिम 20 सूत्री बैठक का आयोजन किया गया. दरअसल, मंत्री लुईस मरांडी ने करीब 14 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसकी सूचना विधायक इरफान अंसारी को नहीं दी गई. वहीं, विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बैठक सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए की जाती है.
इस बीच विधायक इरफान अंसारी ने इस मामले को बैठक में उठाया, जिससे विधायक और अन्य कार्यकर्ताओं के बीच काफी बहस भी हुई. विधायक ने कहा कि ये बैठक सिर्फ खानापूर्ति की बैठक है. मैं यहां का विधायक हूं, मेरी मर्जी के बिना मेरे द्वारा बनाई गई योजनाओं का मंत्री कैसे शिलन्यास कर सकती हैं. सरकार दबाव में काम कर रही है, मंत्री को तो ये भी ज्ञान नहीं है कि उन्होंने किन-किन योजनाओं का शिलन्यास किया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के 24 किसान आज इजरायल के लिए हुए रवाना, सीखेंगे कृषि तकनीक के नए गुर
वहीं, दूसरी ओर मंत्री लुईस मरांडी ने कहा है कि जिले में आज 20 सूत्री बैठक का समापन हुआ. हमने प्रयास किया है कि विकास योजनाएं गांव गांव तक पहुंचे और लोग लाभ उठा सकें. ग्रामीणों की बहुत सी समस्याओं का निवारण कर दिया गया है. सरकार ने जिले में बहुत काम किया है. विधायक ने यहां बहुत काम किया है, लेकिन हमारी सरकार विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी.