जामताडा: जिले में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने मिहिजाम विद्युत कार्यालय का घेराव किया. अपने समर्थकों के साथ बिजली विभाग पहुंचे विधायक ने अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई. विधायक ने अधिकारियों को बिजली की व्यवस्था में सुधार करने के लिए चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी के कारण सरकार बदनाम हो रही है.
पदाधिकारी के कारण सरकार बदनाम: विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस सरकार में बिजली की कोई कमी नहीं है. लेकिन जो बिजली देने वाला है वही चोर हैं. पदाधिकारी के भ्रष्ट कारनामों के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है और सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने पदाधिकारियों पर सिर्फ लूट का खसोट करने का आरोप लगाया कहा कि वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.