जामताड़ा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर मरीजों के इलाज कर रहे हैं. इस दौरान मिहिजाम में कुष्ठ रोगियों के बीच भी पहुंचे और कैंप लगाकर उनका इलाज किया. इसके साथ ही बीमार लोगों को दवा भी दी.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ा: ग्रामीण चिकित्सकों को ऑक्सीमीटर वितरित, कोरोना महामारी को हराने में देंगे सहयोग
कोरोना काल में छोटा सा प्रयास
विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग समाज से उपेक्षित हैं, जो लॉकडाउन में कहीं जा नहीं सकते. इस स्थिति में के विधायक होने के नाते इन कुष्ठ रोगियों को छोड़ नहीं सकते है. उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों का इलाज किया और लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक भी किया. उन्होंने कहा कि यह एक छोटा प्रयास है और कुष्ठ रोगियों के हर सुख दुख में मदद करेंगे.
मुख्यमंत्री राहत कोष में दी तीन माह की सैलरी
कोरोना संक्रमण काल में डॉ. इरफान अंसारी लगातार संक्रमित मरीजों की सहायता कर रहे हैं. विधायक निधि से 25 लाख रुपये दे चुके हैं, ताकि कोरोना पीड़ित मरीजों का समुचित इलाज हो सके. इसके साथ ही विधायक ने अपने तीन माह की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है.