जामताड़ा: पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना प्रभारी रोशन कुमार पर गाज गिर गई. अवैध धंधों को रोकने में नाकाम थाना प्रभारी रोशन कुमार निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन पर कर्तव्यहीनता और लापरवाही का आरोप है. थाना प्रभारी के खिलाफ काफी शिकायत थी, जिसके आधार पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने दंडात्मक कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें- रिम्स मल्टी स्टोरेड पार्किंग बिल्डिंग में तैयार हो रहा 350 बेड, सीएम ने किया निरीक्षण
क्यों किया गया लाइन हाजिर
जामताड़ा जिले का मिहिजाम शहर सीमावर्ती पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है, जो जामताड़ा जिले का एक प्रमुख शहर है. पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित रहने के कारण यहां अवैध कारोबार काफी फलते फूलते रहता है. पुलिस के साठ-गांठ के बिना अवैध कारोबार नहीं किया जा सकता. जुआ गैसिग, सट्टा, दारू यहां तक की कोयला डिपो में अवैध कोयले की तस्करी होती है.
बताया जाता है कि उनके रहते काफी अवैध कारोबार फल फूल रहा था. इतना ही नहीं विरोध करने वालों के खिलाफ झूठे केस करने की धमकी और प्रताड़ित किया जाता था, जिसे लेकर बराबर शिकायत की जा रही थी लेकिन पैरवी और पहुंच के कारण वे बचते आ रहे थे. जनता के साथ उनका व्यवहार भी ठीक नहीं था. आखिरकार वरीय पुलिस पदाधिकारी को थाना प्रभारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर करना पड़ा.