ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो - jharkhand vidhansabha chunav 2019

आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर जामताड़ा से नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया है. इसमें सड़क, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, रोजगार, दूध शीतल केंद्र स्थापना को प्राथमिकता दी गई है.

नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 7:47 AM IST

जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक दल चुनाव तैयारियों में जुट गए हैं. इसको लेकर जामताड़ा से नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया है. नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बिजली, सड़क, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, रोजगार, दूध शीतल केंद्र स्थापना और पलास्थली रेलवे लाइन को मेनिफेस्टो में प्रमुखता से रखा है.

ईटीवी भारत से अपना मेनिफेस्टो साझा करती नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता

जनता का मेनिफेस्टो

  • चिकित्सा सुविधा
  • रोजगार के साधन
  • 24 घंटे बिजली
  • पीने का साफ पानी
  • जर्जर सड़कों का निर्माण
  • चालू हो बंद पड़ी पलास्थली रेलवे लाइन


खास बातें

  • नाला विधानसभा क्षेत्र बेहद पिछड़ा इलाका
  • नाला विधानसभा क्षेत्र दुमका और प.बंगाल की सीमा से सटा है
  • कुल मतदाता 2 लाख 16 हजार 418
  • पुरुष मतदाता 1 लाख 13 हजार 215
  • महिला मतदाता 1 लाख 3 हजार 203
  • नाला विधानसभा सीट में 53 पंचायत और 613 गांव
  • नाला विधानसभा सीट में 3 प्रखंड
  • काजू की खेती के लिए मशहूर
  • सिंह वाहिनी और देलेशवर धाम प्रमुख धार्मिक स्थल

जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक दल चुनाव तैयारियों में जुट गए हैं. इसको लेकर जामताड़ा से नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया है. नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बिजली, सड़क, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, रोजगार, दूध शीतल केंद्र स्थापना और पलास्थली रेलवे लाइन को मेनिफेस्टो में प्रमुखता से रखा है.

ईटीवी भारत से अपना मेनिफेस्टो साझा करती नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता

जनता का मेनिफेस्टो

  • चिकित्सा सुविधा
  • रोजगार के साधन
  • 24 घंटे बिजली
  • पीने का साफ पानी
  • जर्जर सड़कों का निर्माण
  • चालू हो बंद पड़ी पलास्थली रेलवे लाइन


खास बातें

  • नाला विधानसभा क्षेत्र बेहद पिछड़ा इलाका
  • नाला विधानसभा क्षेत्र दुमका और प.बंगाल की सीमा से सटा है
  • कुल मतदाता 2 लाख 16 हजार 418
  • पुरुष मतदाता 1 लाख 13 हजार 215
  • महिला मतदाता 1 लाख 3 हजार 203
  • नाला विधानसभा सीट में 53 पंचायत और 613 गांव
  • नाला विधानसभा सीट में 3 प्रखंड
  • काजू की खेती के लिए मशहूर
  • सिंह वाहिनी और देलेशवर धाम प्रमुख धार्मिक स्थल
Intro:जामताङा: 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जहां विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गई है ।और अपना मेनिफेस्टो जनता को सुना रहे हैं। वही नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है ।नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता बिजली सड़क ।बेहतर चिकित्सा व्यवस्था। रोजगार की व्यवस्था करना और दूध शीतल केंद्र स्थापना करना ।वर्षो से नाला में बंद पड़े पलास्थली रेलवे लाइन चालू करने प्रमुख मागं की है।


Body:जामताड़ा जिले का 08 नाला विधानसभा क्षेत्र एक बहुत ही पिछड़ा हुआ विधानसभा क्षेत्र है ।जो दुमका जिला और पश्चिम बंगाल के सीमा से सटा हुआ विधानसभा क्षेत्र है।नाल विधानसभा क्षेत्र का हाल यह है कि यहां चिकित्सा सुविधा नदारद है। रोजगार का घोर अभाव है ।बिजली 24 घंटा उपलब्ध नहीं हो पाती है। सड़क की स्थिति भी जर्जर है ।वर्षो से बंद पङा पलास्थली रेलवे स्टेशन है ।रेलवे लाइन जो भी था वह भी कट गया है ।ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र की जनता को घोर परेशानी और समस्या से जूझना पड़ता है। विधानसभा चुनाव को लेकर नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ईटीवी भारत से अपना मेनिफेस्टो साझा किया है । नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर लूट हुआ है। सड़क आने जाने के लिए सही नहीं है ।बिजली की व्यवस्था भी सही नहीं है। चिकित्सा व्यवस्था नही है। बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें बंगाल जाना पड़ता है । शिक्षा व्यवस्था भी चौपट है। विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बिजली की व्यवस्था ।रोजगार की व्यवस्था करने बंद पड़े रेलवे लाइन चालू करने बस स्टैंड की व्यवस्था करने की मांग की है।
नाला विधानसभा जनता की अपना मेनिफेस्टो और समस्या बताते हुए।


Conclusion:जामताड़ा जिला का नाला विधानसभा सभा में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 216418 है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 113215 है और महिला मतदाता की संख्या एक लाख 3 हजार 203 है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 53 पंचायत हैं और 613 गांव है और तीन प्रखंड है। इस विधानसभा क्षेत्र काजू खेती और बंद पड़े इसीएल के दर्जनों कोयला खदान को लेकर मशहूर है। सिंह वाहिनी मंदिर और नाला का देलेशवर धाम प्रमुख धार्मिक स्थल है।
संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.