जामताड़ा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के दक्षिण बहाल गांव के पास दिनदहाड़े डिलीवरी कर लौट रहे एक कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने बंदूक की नोक पर कैश और सारा सामान लूट फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में किसानों के लिए पाठशाला का आयोजन, उन्नत खेती के लिए किया जा रहा प्रशिक्षित
क्या है घटना
युवक चितरा से सामान की डिलीवरी कर मोटरसाइकिल से वापस जामताड़ा की ओर लौट रहा था. दक्षिण बहाल जोरिया पुल के पास मोटरसाइकिल में तीन अपराधियों ने उसे रोका और मारपीट कर पिस्टल सटा दी. सारा सामान, मोबाइल और नगद करीब 5000 लूट लिए और फरार हो गए.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत जामताड़ा सदर थाना की पुलिस पहुंची और मामले में पीड़ित से पूरी जानकारी ली. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी पर सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ का मामला दर्ज
एक सप्ताह पहले हुई थी डकैती
बता दें कि जामताड़ा में इन दिनों अनलॉक के दौरान चोरी, लूट जैसी घटना काफी बढ़ गई है. इससे पहले मिहिजाम थाना क्षेत्र के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर 1,82, 000 लूट ली थी. इस घटना के एक सप्ताह बाद ही दिनदहाड़े अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया.