जामताड़ा: विलुप्त हो रहे आदिम जनजाति कोल समुदाय के लोग अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. हर साल 15 फरवरी को जामताड़ा के में भारत प्राचीन आदिवासी कोल कल्याण जाति समिति के बैनर तले कोल जाति समुदाय के लोगों का जुटान होता है और सरकार से अपने मांग को लेकर एकजुट हो संघर्ष का आह्वान करते हैं लेकिन आज तक उन्हें आदिम जनजाति का दर्जा नहीं मिला और न ही कोई सुविधा हासिल हो पाई है.
कोल समाज के नेता का कहना है कि आज तक उन्हें शोषण और अत्याचार किया जा रहा है जो सुविधा मिलनी चाहिए थी नहीं मिला है. कोल समाज के नेता कोल जाति को आदिम जनजाति की दर्जा देने और विशेष आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं.
कोल जाति समाज का रहन-सहन, खान-पान, वेशभूषा और उसके संस्कृति बिल्कुल आदिवासी संस्कृति से मिलता-जुलता है. वहीं, काफी लंबी लड़ाई और संघर्ष के बाद 8 जनवरी 2003 को आदिवासी का दर्जा मिला था पर जो सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाया है.
ये भी देखें- लालू यादव की किडनी बनी चिंता का सबब, AIIMS दिल्ली में जांच कराने की तैयारी में जुटा रिम्स प्रबंधन
कोल समाज के लोग बताते हैं कि सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक रूप से उनका समाज आज भी पिछड़ा हुआ है. जिससे आगे बढ़ नहीं पा रहे हैं और राजनीतिक दल ने भी उन्हें उपेक्षित किया है. आज तक किसी राजनीतिक दल ने सांसद और विधायक बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ाया. जिससे कि उनका प्रतिनिधित्व कोई सांसद सदन में उठाए.