जामताड़ाः झारखंड की सियासत में फायरब्रांड नेता कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की जुबान फिर फिसली है. पिछले दिनों धनबाद में एक शख्स की पिटाई और थूक चटवाने के मामले पर अंसारी ने भाजपा नेताओं की तीखी आलोचना की. इस दौरान कांग्रेस विधायक आपा खो बैठे और गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली. इसके साथ ही उन्होंने थूक चटवाने के मामले में दोषी व्यक्तियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि चाहे विधायक हो या सांसद अगर दोषी हैं तो एसपी कार्रवाई करें वर्ना हम उन पर कार्रवाई कराएंगे.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, पीएम मोदी को पाकिस्तान जाने की दी सलाह
गोड्डा सांसद को कहा बेशर्म
इसी को लेकर जामताड़ा में एक कार्यक्रम में इरफान अंसारी ने सांसद पर टिप्पणी की. अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति के साथ घटी घटना को लेकर एक तरफ तो कांग्रेस नेता ने भाजपा की आलोचना की. इसी दौरान गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दूबे को आड़े हाथ लिया. विधायक इरफान अंसारी ने गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे को बेशर्म और निर्लज्ज तक कह डाला. उन्होंने तो दूबे को चुनौती दे डाली कि इस बार वे कहीं से चुनाव लड़ें, उनके खिलाफ चुनाव लड़कर जमानत जब्त कराऊंगा. विधायक इरफान अंसारी ने गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दूबे को बाहरी भी कहा.
धनबाद की क्या है घटना
बता दें कि धनबाद जिले के सिटी सेंटर के पास बीते दिन बीजेपी का धरना कार्यक्रम था. इस दौरान एक युवक जीशान खान की भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी और उठक-बैठक करवाया. इसके अलावा उससे थूककर चाटवाया गया और धार्मिक नारे लगवाए गए. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीरता से लिया था और जिला प्रशासन और पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. सीएम के ट्वीट के बाद डीसी संदीप कुमार के आदेश पर 5 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं, जीशान के भाई रेहान खान ने भी मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है. रेहान का कहना था कि उसका भाई जीशान मानसिक रूप से बीमार रहता है और उसका इलाज पिछले आठ से दस सालों से रांची में चल रहा है. उन्होंने बताया कि उसका भाई सिटी सेंटर के पास गया था. वहां बीजेपी का धरना कार्यक्रम चल रहा था. माइक की आवाज सुनकर वह रुक गया. जहां उसकी बीजेपी नेताओं ने पिटाई कर दी और अमानवीय हरकत की.
भाजपाई इसलिए दे रहे थे धरना
दरअसल, बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर एक रैली में जा रहे थे. इस दौरान एक एयरपोर्ट पर पहुंचे तो मौसम खराब होने की वजह से दोबारा उड़ान नहीं भर सके. बाद में पीएम ने सड़क मार्ग से गंतव्य की ओर निकलने का फैसला किया. लेकिन इस दौरान कई प्रोटोकॉल टूटे. इससे पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को 20 मिनट तक रैली स्थल से कुछ किलोमीटर पहले एक जगह रूकना पड़ा. सुरक्षा में इस चूक का मामला एक तरफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, दूसरी तरफ भाजपाई आंदोलनरत हो गए और जगह-जगह पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान ही धनबाद में थूक वाली घटना घटनी.
ये भी पढ़ें-विधायक इरफान अंसारी बोले- संथाल परगना को हम संभाल रहे, सियासी पंडित ढूंढ़ रहे राजनीतिक मायने
कांग्रेस विधायक ने पीएम मोदी को क्यों दी पाकिस्तान जाने की सलाह
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी विवादित टिप्पणी कर डाली थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान जाने तक की सलाह दे दी थी. वे फिरोजपुर रैली के रास्ते में सुरक्षा चूक के मामले पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर भड़के थे. पीएम की ओर से एयरपोर्ट पर को यह कहे जाने की अपने सीएम से कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया की खबर आने पर इरफान अंसारी भड़क गए थे. पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक पर उनका बयान अंसारी को रास नहीं आया था. इस पर उन्होंने कहा था कि इस देश में वही रहेगा जो सभी राज्य के लोगों का सम्मान करेगा. पीएम मोदी सभी राज्यों के लोगों का सम्मान नहीं करते हैं.
पंजाब वह गए थे लेकिन वहां उनकी रैली में भीड़ नहीं थी इसलिए वो लौट आए. पंजाब में फ्लाईओवर पर उनको रुकना पड़ा क्योंकि उस समय कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. पीएम मोदी क्या कहना चाहते हैं कि उनको पंजाबी मार देंगे. पंजाबी लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं. बहुत अच्छे से मेहमान नवाजी करते हैं. पंजाबियों को बदनाम ना करें. पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यह बहुत महंगा पड़ जाएगा. बंगाल पीएम गए थे तो ममता बनर्जी को दीदी ओ दीदी बोलकर मजाक उड़ा रहे थे. सभी औरतों का अपमान किया था. इसलिए बंगाल में बीजेपी बुरी तरह हारी.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि गृह मंत्रालय, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, तीनों सेना से पीएम पंजाब के मामले की जांच करा लें. लेकिन कुछ भी उसमें निकालकर नहीं आएगा. चुनाव जीतने की बस स्टंट कर रहे हैं.