जामताड़ा: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि अगर आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया गया है तो उसका सम्मान भी होना चाहिए. विधायक का इशारा देश के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर था. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति आदिवासी हैं तो फीता नहीं काट सकती हैं क्या? नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नहीं कराए जाने को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को आदिवासी होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: Jamtara News: जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को बांग्लादेश-पाकिस्तान से नहीं चीन से है मतलब, जानिए क्या है वजह
लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन का उद्घाटन देश के पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान के साथ किया. संसद को राष्ट्र को समर्पित किया. इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने विरोध प्रकट किया था. आरजेडी ने इसकी तुलना ताबूत से कर दी थी. इसे लेकर सोशल मीडिया बीजेपी और आरजेडी एक दूसरे पर हमलावर दिखी. नए संसद भवन का मुद्दा उद्घाटन के पूरे दिन छाया रहा.
पक्ष विपक्ष भी दोनों के बीच बयानबाजी का दौर चलता गया. विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति से संसद भवन को उद्घाटन नहीं कराये जाने को लेकर विरोध कर रही थी. जिसे लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार ने नये संसद भवन का उद्घाटन पीएम ने किया. देश के राष्ट्रपति से कराना चाहिए था. उन्होंने कहा कि आदिवासी राष्ट्रपति महिला के साथ बीजेपी ने अपमान किया है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इसका असर झारखंड में भी काफी पड़ा है. इससे झारखंड की आदिवासी जनता के सम्मान को ठेस पहुंचा है. विधायक ने कहा इससे पहले दलित राष्ट्रपति का अपमान भी भाजपा ने पहले ही किया है.