ETV Bharat / state

जामताड़ाः आईआरबी कैंप के जवान में कोरोना का संक्रमण, कोविड अस्पताल में भर्ती - जामताड़ा में कोरोना की दस्तक

कोरोना से मुक्त जामताड़ा में आखिरकार कोरोना ने दस्तक दे दी है. घर से लौटा झिलुआ स्थित आईआरबी कैंप का एक जवान कोरोना संक्रमित मिला है. जवान को कोविड 19 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है.

jawan of irb camp became corona positive
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 5:59 PM IST

जामताड़ा: संक्रमण मुक्त हो चुके जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. देवघर से झिलुवा कैंप में लौटे आईआरबी जवान के नमूने की जांच कराई गई तो उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है. अफसरों के मुताबिक संक्रमित जवान देवघर से लौटने के बाद कैंप में अपने 9 साथियों के साथ क्वॉरंटाइन था.

डीसी गणेश कुमार का बयान

बताया जाता है कि जवान की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे कोविड-19 अस्पताल ले गई. यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका इलाज शुरू कर दिया है. अब संक्रमित के साथ रह रहे 9 जवानों के साथ झिलुवा कैंप के सभी 52 जवानों का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी. इसको लेकर पूरे कैंप की घेराबंदी कर दी गई है.

जिला उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि झिलुवा आईआरबी कैंप में रह रहा एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है. उसे आइसोलेट कर दिया गया है. उसके साथ रह रहे 9 जवानों समेत कैंप में रह रहे सभी 52 जवानों के सैंपल की जांच की जाएगी.

इससे पहले जामताड़ा जिले में कोरोना के 28 मामले आए थे. इनमें से सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. अब जवान के संक्रमित होने के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.

जामताड़ा: संक्रमण मुक्त हो चुके जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. देवघर से झिलुवा कैंप में लौटे आईआरबी जवान के नमूने की जांच कराई गई तो उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है. अफसरों के मुताबिक संक्रमित जवान देवघर से लौटने के बाद कैंप में अपने 9 साथियों के साथ क्वॉरंटाइन था.

डीसी गणेश कुमार का बयान

बताया जाता है कि जवान की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे कोविड-19 अस्पताल ले गई. यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका इलाज शुरू कर दिया है. अब संक्रमित के साथ रह रहे 9 जवानों के साथ झिलुवा कैंप के सभी 52 जवानों का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी. इसको लेकर पूरे कैंप की घेराबंदी कर दी गई है.

जिला उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि झिलुवा आईआरबी कैंप में रह रहा एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है. उसे आइसोलेट कर दिया गया है. उसके साथ रह रहे 9 जवानों समेत कैंप में रह रहे सभी 52 जवानों के सैंपल की जांच की जाएगी.

इससे पहले जामताड़ा जिले में कोरोना के 28 मामले आए थे. इनमें से सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. अब जवान के संक्रमित होने के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.