जामताड़ा: पुलिस ने कार की डिक्की से चोरी हुए सात लाख रुपये के मामले का उद्भेदन कर लिया है. चोरी का मास्टरमाइंड कार का चालक ही निकला, जो एक रणनीति के तहत मालिक के रुपये की चपत लगाना चाहता था. चालक मोहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके पास से चोरी के छह लाख सत्तहतर हजार रुपये बरामद किए गए. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. जबकि उसका साथी बिहार फरार हो गया, जिसकी तालाश जारी है.
ये भी पढ़ें: जामताड़ा में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल और सिम कार्ड बरामद
क्या है पूरा मामला: धनबाद निवासी मसाला व्यवसायी विशाल सांवरिया अपनी कार से चालक के साथ जामताड़ा तगादा के लिए पहुंचे थे. तगादा करने के बाद विशाल सात लाख रुपये गाड़ी की डिक्की में रखे हुए थे. इधर चालक मोहित कुमार सिंह पहले से ही पैसे को ठिकाने लगाने की फिराक में था. इसके लिए उसने अपने दोस्त कृष्ण कुमार के साथ प्लान बना लिया था. उसी के तहत घटना को अंजाम दिया.
क्या थी चालक की योजना: चालक मोहित और उसके दोस्त कृष्णा ने पैसे ठिकाने लगाने की कारगर प्लानिंग की थी. जिससे पैसा चोरी भी हो जाए और उनपर शक भी किसी को शक भी नहीं हो. मोहित को इस बात की जानकारी थी कि तगादा का पैसा गाड़ी की डिक्की में रखा हुआ है. उसने अपने दोस्त कृष्णा को बाइक से आने को कहा. साथ ही पैसे को कब और कैसे ठिकाना लगाना है, उसकी पूरी रणनीति दोनों ने तैयार कर ली. इधर चालक डिक्की को खुला छोड़ दिया, जिससे पैसे निकालने में आसानी हो. जैसे ही चालक मोहित मालिक को लेकर गाड़ी से थोड़ा दूर गया, कृष्णा ने पैसे को ठिकाने लगा दिया. वो डिक्की से पैसे निकाल कर बाइक से बिहार फरार हो गया था.
एसपी ने क्या कहा: जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि कार से सात लाख रुपये की चोरी की घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद इसे लेकर टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया. चालक मोहित की संलिप्तता की बात सामने आई. उसे गिरफ्तार किया गया. साथ ही इस कांड में शामिल उसका दोस्त कृष्णा बिहार फरार हो गया है. जिसकी तालाश जारी है. एसपी ने बताया कि मोहित के पास से चोरी हुए सात लाख में से छह लाख सत्तहतर हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया गया है. जबकि उसके साथी कृष्णा की तलाश तेज कर दी गई है.