जामताड़ाः साइबर अपराध से बदनाम जामताड़ा में नये एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान एसपी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. एसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि जिले को साइबर अपराध मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जिला साइबर अपराध के लिए बदनाम है. इस बदनामी के दाग को धोने की जरूरत है, ताकि जामताड़ा की गिनती अच्छे जिले के रूप में हो सके.
यह भी पढ़ेंःCyber Crime: जामताड़ा में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद
एसपी ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में युवाओं के नाम साइबर अपराध की घटनाओं से जुड़े हैं. इन युवाओं से उन्होंने अपील की कि साइबर अपराध की दुनिया छोड़ कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें. उन्होंने कहा कि इन भटके युवाओं के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि व्यवसाय से जुड़कर अच्छी आमदनी कमा सकें. इसको लेकर पंचायत स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.
बता दें कि मनोज स्वर्गीयारी को सरकार ने जामताड़ा जिले का नया एसपी नियुक्त किया है. एसपी ने पदभार ग्रहण कर लिया. अब एसपी मनोज स्वर्गीयारी के सामने साइबर अपराध पर लगाम लगाने, संगठित अपराध को नियंत्रित करने के साथ-साथ शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही अवैध कारोबार पर लगाम लगाना एक बड़ी चुनौती होगी. इस चुनौती से एसपी मनोज स्वर्गीयारी कैसे निबटते हैं. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.