जामताड़ा: विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने पश्चिम बंगाल में राजनीति हिंसा को लेकर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को बदनाम करने के लिए भाजपा दंगा फैला रही है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: इरफान अंसारी ने की कोरोना मरीज की मदद, फ्री एंबुलेंस से पहुंचाया धनबाद
प. बंगाल में घट रही राजनीतिक हिंसा को लेकर इरफान अंसारी ने भाजपा पर लगाया आरोप
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम 2 मई को नतीजे आने के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा की करारी हार हुई. बंगाल में टीएमसी की बहुमत मिलने के बाद वहां राजनीतिक हिंसा और गुंडागर्दी शुरू हो गई. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर तृणमूल के कार्यकर्ताओं की ओर से मारपीट, आगजनी, लूट, हत्या की खबरें आ रही हैं. इसको लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने पश्चिम बंगाल की राजनीतिक हिंसा की घटना को लेकर भाजपा पर ही आरोप लगाया है.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि भाजपा ने हारने के बाद जान-बूझकर पार्टी नेताओं के इशारे पर कार्यकर्ताओं की ओर से घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इलाके में दंगा फैलाया जा रहा है और ममता दीदी की सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.