जामताड़ाः रामगढ़ जिला में शमशाद अंसारी नामक एक व्यक्ति की पिटाई से मौत को लेकर सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने इस घटना की घोर निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने रामगढ़ पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Ramgarh: ठगी के आरोप में पिटाई से शख्स की मौत, पुलिस का मॉब लिंचिंग की घटना से इनकार
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भीड़ तंत्र द्वारा अल्पसंख्यक युवक को बेरहमी से पीटा गया. इतना ही नहीं पानी मांगने पर उसके मुंह पर पेशाब किया गया, जो काफी निंदनीय और ये हमारा हिंदुस्तान नहीं है. उन्होंने रामगढ़ पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि इस घटना में जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई कर कठोर सजा दी जाए अन्यथा वह माफ नहीं करेंगे.
हजारीबाग और रामगढ़ में ही हो रही इस तरह की घटनाएंः विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि विशेष वर्ग की पिटाई करके मार देने की घटनाएं प्रदेश के रामगढ़ और हजारीबाग जिले के क्षेत्रों में देखने को मिल रही हैं, जो काफी चिंता की बात है. विधायक ने कहा कि सिर्फ रामगढ़ और हजारीबाग क्षेत्र में इस तरह की घटना को विशेष लोगों द्वारा दिया अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने इसको लेकर अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा और आरएसएस की ओर इशारा किया है.
क्या हुआ था रामगढ़ मेंः 22 अगस्त 2023 को रामगढ़ में रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में कुछ लोगों ने ठगी के आरोप में एक शख्स की पिटाई कर दी. इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर पुलिस ने मॉब लिंचिंग की घटना से साफ इनकार कर दिया है. रजरप्पा थाना प्रभारी एचएन सिंह ने बताया था कि मारपीट की सूचना मिली, जिसके बाद घटनास्थल से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने शमशाद अंसारी को मृत घोषित कर दिया. हालांकि रामगढ़ एसपी के निर्देश पर मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई. इधर परिजनों ने इस घटना को मॉब लिंचिंग बताया और कार्रवाई की मांग की. जिसपर एसपी ने कहा था कि कुछ लोग इसे मॉब लिंचिंग से जोड़कर देख रहे हैं जो ठीक नहीं है.