ETV Bharat / state

Jamtara News: विधायक इरफान अंसारी ने मंत्री बन्ना गुप्ता का किया बचाव, सरयू राय पर लगाया निजी दुश्मनी का आरोप - jharkhand news

जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बचाव किया है और सरयू राय पर व्यक्तिगत दुश्मनी का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि हथियार रख बन्ना गुप्ता ने कोई अपराध नहीं किया है.

Jamtara MLA Irfan Ansari
Jamtara MLA Irfan Ansari
author img

By

Published : May 4, 2023, 8:49 AM IST

इरफान अंसारी, विधायक, जामताड़ा

जामताड़ा: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय के बीच चल रहे विवाद में अब जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भी कूद पड़े हैं. इरफान अंसारी ने सरयू राय द्वारा लगाए जा रहे आरोप को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बचाव किया है. दरअसल, इन दिनों झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. सरयू राय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर लगातार ट्वीट कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते आ रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने राज्यपाल से भी मिलकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के क्रियाकलाप को लेकर जांच और कार्रवाई की मांग की है. इन सब के बीच स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने सरयू राय को मानहानि का नोटिस भेज दिया है. जिससे झारखंड की राजनीति काफी गर्म हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय के बीच चल रहे इसी विवाद में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बचाव में उतर आए हैं.

यह भी पढ़ें: मानहानि का नोटिस भेजने पर विधायक सरयू राय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- कोर्ट के सामने खोलेंगे मंत्री बन्ना गुप्ता का कच्चा चिट्ठा

सरयू राय पर लगाया व्यक्तिगत दुश्मनी का आरोप: विधायक इरफान अंसारी जो कल तक स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ आवाज उठाते दिखते थे. आज उन्होंने विधायक सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच विवाद में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का समर्थन किया है. इरफान अंसारी ने सरयू राय पर ही निशाना साधा है. उन्होंने सरयू राय पर व्यक्तिगत दुश्मनी और राजनीतिक द्वेष की भावना का आरोप लगाया. विधायक ने कहा कि कभी रघुवर दास तो कभी बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाते हैं. राजनीति में यह अच्छी बात नहीं है.

'हथियार रख बन्ना गुप्ता ने नहीं किया कोई अपराध': विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अगर बन्ना गुप्ता पिस्टल रखते हैं, हथियार रखते हैं, मोबाइल रखते हैं, व्हाट्सएप चलाते हैं तो यह उनका शौक है. उन्होंने पिस्टल से कोई अपराध नहीं किया है. अगर वह कोई गलत काम करते हैं, भ्रष्टाचार का कोई आरोप है तो इस पर बयानबाजी करें. इस पर कार्रवाई की मांग की जा सकती है, लेकिन इस तरह का व्यक्तिगत आरोप लगाकर उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

इरफान अंसारी, विधायक, जामताड़ा

जामताड़ा: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय के बीच चल रहे विवाद में अब जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भी कूद पड़े हैं. इरफान अंसारी ने सरयू राय द्वारा लगाए जा रहे आरोप को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बचाव किया है. दरअसल, इन दिनों झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. सरयू राय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर लगातार ट्वीट कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते आ रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने राज्यपाल से भी मिलकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के क्रियाकलाप को लेकर जांच और कार्रवाई की मांग की है. इन सब के बीच स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने सरयू राय को मानहानि का नोटिस भेज दिया है. जिससे झारखंड की राजनीति काफी गर्म हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय के बीच चल रहे इसी विवाद में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बचाव में उतर आए हैं.

यह भी पढ़ें: मानहानि का नोटिस भेजने पर विधायक सरयू राय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- कोर्ट के सामने खोलेंगे मंत्री बन्ना गुप्ता का कच्चा चिट्ठा

सरयू राय पर लगाया व्यक्तिगत दुश्मनी का आरोप: विधायक इरफान अंसारी जो कल तक स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ आवाज उठाते दिखते थे. आज उन्होंने विधायक सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच विवाद में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का समर्थन किया है. इरफान अंसारी ने सरयू राय पर ही निशाना साधा है. उन्होंने सरयू राय पर व्यक्तिगत दुश्मनी और राजनीतिक द्वेष की भावना का आरोप लगाया. विधायक ने कहा कि कभी रघुवर दास तो कभी बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाते हैं. राजनीति में यह अच्छी बात नहीं है.

'हथियार रख बन्ना गुप्ता ने नहीं किया कोई अपराध': विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अगर बन्ना गुप्ता पिस्टल रखते हैं, हथियार रखते हैं, मोबाइल रखते हैं, व्हाट्सएप चलाते हैं तो यह उनका शौक है. उन्होंने पिस्टल से कोई अपराध नहीं किया है. अगर वह कोई गलत काम करते हैं, भ्रष्टाचार का कोई आरोप है तो इस पर बयानबाजी करें. इस पर कार्रवाई की मांग की जा सकती है, लेकिन इस तरह का व्यक्तिगत आरोप लगाकर उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.