ETV Bharat / state

जामताड़ा में दिल्ली और एमपी पुलिस की कार्रवाई, प्रोफेसर समेत हत्थे चढ़े तीन साइबर अपराधी - जामताड़ा न्यूज

जामताड़ा साइबर अपराध का बड़ा गढ़ है. यहां से बैठे-बैठे अपराधी देश के कोने-कोने से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसको लेकर दूसरे राज्यों की पुलिस यहां आकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जिला में दिल्ली और मध्य प्रदेश पुलिस की कार्रवाई हुई है. जिसमें तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें एक प्रोफेसर पर साइबर ठगी का आरोप लगा है.

Jamtara cyber crime action of Delhi and MP police in district
जामताड़ा
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 11:22 AM IST

जामताड़ाः सोमवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी (Jamtara cyber crime) की. विभिन्न इलाकों में हुई कार्रवाई में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. जिला में ये कार्रवाई दिल्ली और मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने स्थानीय थाना के साथ मिलकर की. जामताड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस को दो साइबर अपराधी (cyber criminals arrested) हाथ लगे हैं. वहीं मध्य प्रदेश की पुलिस ने काली घोष नामक एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- गुजरात पुलिस ने जामताड़ा से दो साइबर अपराधियों को दबोचा



जामताड़ा साइबर थाना (Jamtara Cyber Police Station) की पुलिस ने साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को रंगेहाथ पकड़ा है. वहीं साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस साइबर थाना की पुलिस के सहयोग से दो अपराधियों को पकड़ा (police arrested criminals) है. पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों में एक का नाम इंद्र कुमार मंडल बताया गया है, जिसके पास से पुलिस ने मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद अपराधी को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर
साइबर अपराध के आरोप में हत्थे चढ़ा प्रोफेसरः दिल्ली पुलिस के द्वारा जहां दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. वहीं जामताड़ा आई मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने काली घोष नामक एक प्रोफेसर (Professor accused of cyber fraud) को पकड़ा है. इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से साइबर अपराध के आरोप में जामताड़ा महिला कॉलेज के प्रोफेसर काली घोष को गिरफ्तार कर लिया है.
23 लाख की साइबर ठगीः मध्य प्रदेश की इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी नेहला ने कैमरे के सामने कुछ बोलना नहीं चाहा. लेकिन इंदौर पुलिस के अनुसार उज्जैन में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी के खाते से निवेश के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी की गयी है. जिसे लेकर इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच (Indore Cyber Crime Branch) में मामला दर्ज किया गया है. इंदौर पुलिस के अनुसार मामले के अनुसंधान के क्रम में 5 साइबर अपराधी पहले से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुके हैं. इस अनुसंधान के आलोक में जामताड़ा के काली घोष नामक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. इंदौर पुलिस द्वारा बताया गया कि 23 लाख ठगी के मामले में 4 लाख 75 हजार रुपए का लेनदेन प्रोफेसर काली घोष के खाते से किया गया है.



रिमांड पर गिरफ्तार आरोपीः मध्य प्रदेश और दिल्ली पुलिस (Delhi and MP police) द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधियों को जामताड़ा न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है. न्यायालय के आदेश के आलोक में मध्य प्रदेश इंदौर की पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर प्रोफेसर को अपने साथ ले गयी है. जबकि दिल्ली पुलिस बाकी साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा में ही कैंप कर रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों को लेकर खुलासा होना बाकी है. दिल्ली पुलिस के एसीपी द्वारा पूछने पर बताया गया कि फिलहाल दो साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. बाकी अपराधियों की तलाश की जा रही है और अनुसंधान जारी है, जांच प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल जामताड़ा में दिल्ली पुलिस के साथ साथ हिमाचल प्रदेश की पुलिस भी साइबर अपराधियों की तलाश में जिला में कैंप कर रही है.

जामताड़ाः सोमवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी (Jamtara cyber crime) की. विभिन्न इलाकों में हुई कार्रवाई में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. जिला में ये कार्रवाई दिल्ली और मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने स्थानीय थाना के साथ मिलकर की. जामताड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस को दो साइबर अपराधी (cyber criminals arrested) हाथ लगे हैं. वहीं मध्य प्रदेश की पुलिस ने काली घोष नामक एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- गुजरात पुलिस ने जामताड़ा से दो साइबर अपराधियों को दबोचा



जामताड़ा साइबर थाना (Jamtara Cyber Police Station) की पुलिस ने साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को रंगेहाथ पकड़ा है. वहीं साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस साइबर थाना की पुलिस के सहयोग से दो अपराधियों को पकड़ा (police arrested criminals) है. पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों में एक का नाम इंद्र कुमार मंडल बताया गया है, जिसके पास से पुलिस ने मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद अपराधी को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर
साइबर अपराध के आरोप में हत्थे चढ़ा प्रोफेसरः दिल्ली पुलिस के द्वारा जहां दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. वहीं जामताड़ा आई मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने काली घोष नामक एक प्रोफेसर (Professor accused of cyber fraud) को पकड़ा है. इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से साइबर अपराध के आरोप में जामताड़ा महिला कॉलेज के प्रोफेसर काली घोष को गिरफ्तार कर लिया है.
23 लाख की साइबर ठगीः मध्य प्रदेश की इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी नेहला ने कैमरे के सामने कुछ बोलना नहीं चाहा. लेकिन इंदौर पुलिस के अनुसार उज्जैन में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी के खाते से निवेश के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी की गयी है. जिसे लेकर इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच (Indore Cyber Crime Branch) में मामला दर्ज किया गया है. इंदौर पुलिस के अनुसार मामले के अनुसंधान के क्रम में 5 साइबर अपराधी पहले से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुके हैं. इस अनुसंधान के आलोक में जामताड़ा के काली घोष नामक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. इंदौर पुलिस द्वारा बताया गया कि 23 लाख ठगी के मामले में 4 लाख 75 हजार रुपए का लेनदेन प्रोफेसर काली घोष के खाते से किया गया है.



रिमांड पर गिरफ्तार आरोपीः मध्य प्रदेश और दिल्ली पुलिस (Delhi and MP police) द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधियों को जामताड़ा न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है. न्यायालय के आदेश के आलोक में मध्य प्रदेश इंदौर की पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर प्रोफेसर को अपने साथ ले गयी है. जबकि दिल्ली पुलिस बाकी साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा में ही कैंप कर रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों को लेकर खुलासा होना बाकी है. दिल्ली पुलिस के एसीपी द्वारा पूछने पर बताया गया कि फिलहाल दो साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. बाकी अपराधियों की तलाश की जा रही है और अनुसंधान जारी है, जांच प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल जामताड़ा में दिल्ली पुलिस के साथ साथ हिमाचल प्रदेश की पुलिस भी साइबर अपराधियों की तलाश में जिला में कैंप कर रही है.

Last Updated : Aug 30, 2022, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.