जामताड़ा: पूर्व विधायक और बीजेपी के बागी नेता विष्णु प्रसाद भैया रविवार को अपने आवास में प्रेस वार्ता आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने जेवीएम के टिकट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया. विष्णु प्रसाद भैया ने कहा कि जामताड़ा के विकास के लिए यहां के लोगों के मान सम्मान के लिए चुनाव लड़ेंगे. जामताड़ा से जेवीएम का प्रत्याशी कौन होगा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
पार्टी ने अभी तक जामताड़ा और नाला दो विधानसभा से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है और ना ही सूची जारी की है. जिसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. इस बारे में जब जेवीएम के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुनिल हांसदा से संपर्क किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि प्रत्याशी कौन होगा इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है.
ये भी देखें-कांग्रेस के कांके विधानसभा सीट से उम्मीदवार राजीव कुमार तकनीकी समस्या में फंसे, कहीं पीछे न करना पड़े कदम
पार्टी एक-दो दिन में प्रत्याशी की घोषणा करेगी, लेकिन उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जामताड़ा के दो बीजेपी नेता पार्टी के संपर्क में है. अभी तक टिकट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. जिला अध्यक्ष सुनील हांसदा का कहना था कि वे खुद पार्टी के प्रबल दावेदार है और पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने आश्वस्त किया है कि पार्टी के कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाएगा.
जामताड़ा और नाला दो विधानसभा के लिए झारखंड विकास मोर्चा ने अभी तक अपने पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. झारखंड विकास मोर्चा का जामताड़ा और नाला दोनों विधानसभा से पार्टी का कौन प्रत्याशी होगा. पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी किसे टिकट देगी यह लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.