जामताडा: साइबरों ठगों के गढ़ में पुलिस ने दबिश दी. गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह और सीता काटा गांव में छापामारी की. इसमें छह साइबर अपराधी को पुलिस ने पकड़ा. सभी को जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 15 फर्जी मोबाइल 28 सिम और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है. राजेश दास, रोहित दास, सचिन दास, शरत दास, विशाल दास और कुंदन दास पुलिस की पकड़ में आए हैं.
ये भी पढ़ें: 19 साल के शातिर फ्रेंचाइजी के नाम पर लगा चुके हैं करोड़ों का चूना, उत्तराखंड STF ने बिहार से चार ठगों को दबोचा
ऐसे फंसाते थे जाल में: फेसबुक व्हाट्सएप पर क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. जिसकी गुप्त सूचना जिले के पुलिस कप्तान को मिली थी. जिसके आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई. पुलिस पूछताछ क्रम में साइबर अपराधियों द्वारा लाखों रुपये के साइबर ठगी करने की जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार जब्त मोबाइल सिम को लेकर खंगाला जा रहा है. जिससे कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस कप्तान ने क्या कहा: जामताड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई और अपराधी पकड़े गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फेसबुक व्हाट्सएप पर अपना नंबर पोस्ट कर क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट करने का नाम पर साइबर ठगी करने का काम करते थे. जिससे लाखों की ठगी की जानकारी मिली है. पुलिस कप्तान ने लोगों सतर्क रहने की अपील की है. कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता ही इसका उपाय है.