जामताड़ा: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष और नाला विधानसभा के विधायक रवींद्र नाथ महतो ने अपने विधानसभा में सामुदायिक पुस्तकालय भवन का शुभारंभ किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और सरकार के चलाए गए कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया.
सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ
विधानसभा अध्यक्ष ने नाला प्रखंड के फुटबेडिया पंचायत और पंचायत बड़ा रामपुर के किस्टोपुर में अधिष्ठापित सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया. सामुदायिक पुस्तकालय भवन का शुभारंभ करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीण जनता से और पठन-पाठन करने वाले छात्र छात्राओं से इसका सदुपयोग करने पर बल दिया. इसके साथ ही पुस्तकालय भवन में पढ़ने की आदत डालने की अपील की.
विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षा पर दिया जोर
पुस्तकालय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने ज्ञान के लिए पुस्तकालय भवन को काफी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय एक आदर्श पुस्तकालय स्थापित हो, इसके लेकर लोगों से आगे आकर काम करने पर बल दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों से कहा कि शिक्षा के अभाव में ज्ञान के अभाव में गांव के बच्चे आगे नहीं पढ़ पाते हैं और अपना हक नहीं ले पाते हैं. ऐसे में पुस्तकालय ज्ञान बढ़ाने में और शिक्षा पाने में काफी सहायक साबित होगा.
विभिन्न स्टॉल का किया निरीक्षण
सामुदायिक पुस्तकालय भवन के शुभारंभ के दौरान जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों की स्टॉल प्रदर्शनी भी लगाई. जहां पर विभिन्न विभागों ने सरकारी योजनाओं के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया. जहां विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और सरकारी योजनाओं के तहत लाभुकों को मिलने वाली योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने का भी काम किया और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया.
ये भी पढ़े- रांची में रफ्तार का कहर, तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल
जिला प्रशासन की ओर से जिले के प्रत्येक पंचायत में सामुदायिक पुस्तकालय भवन खोला जा रहा है. इसके पीछे मकसद है कि गांव के बच्चे को शिक्षा के प्रति पढ़ाई के प्रति आदत डालना. जिसके तहत जिले के प्रत्येक पंचायत में पुस्तकालय भवन का शुभारंभ ताबड़तोड़ किया जा रहा है.