ETV Bharat / state

आदिवासी रैयत की जमीन पर सरकार का कब्जा, परिवार को बेदखल कर बना दिया अस्पताल - undefined

जामताड़ा के एक आदिवासी रैयत को उसकी जमीन से प्रशासन ने बेदखल करते हुए करोड़ों की लागत से करीब 15 एकड़ आदिवासी जमीन पर सरकारी सदर अस्पताल का निर्माण करा दिया. आदिवासी परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.

Land of tribal in jamtara
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 1:13 PM IST

जामताड़ा: एक आदिवासी रैयत को उसकी जमीन से प्रशासन ने उसे बेदखल करते हुए सरकारी भवन बना दिया. करोड़ों की लागत से करीब 15 एकड़ आदिवासी जमीन पर सरकारी सदर अस्पताल का निर्माण कर दिया गया है. अब आदिवासी परिवार अपनी जमीन वापसी और मुआवजा को लेकर भटकने को मजबूर हैं.

आदिवासी की जमीन पर सरकार का कब्जा
undefined

परिवार को इंसाफ की आस
बता दें कि मामला जामताड़ा थाना क्षेत्र के कटंगी गांव मौजा का है. कटंगी मौजा के पांचू हेंब्रम नाम के आदिवासी रैयत को करीब 15 एकड़ जमीन प्रधान द्वारा बंदोबस्ती मिला था. जिस पर आदिवासी परिवार अपना खेती-बारी कर जीवन चला रहे थे.

सरकारी भवन निर्माण की स्वीकृति
बताया जाता है कि करीब 30 साल से आदिवासी परिवार उसी जमीन पर खेती करते आ रहे थे और वहीं पर रह भी रहे थे. लेकिन तत्कालीन जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आदिवासी परिवार की उक्त जमीन पर अपने शक्ति का प्रयोग करते हुए बेदखल कर दिया और आनन-फानन में करोड़ों की लागत से सरकारी भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी.

नतीजा सिफर
जहां करोड़ों की लागत से आज सदर अस्पताल का निर्माण कर दिया गया है. रैयत अपने हक के लिए तत्कालीन जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से काफी गुहार लगाई, पर नतीजा सिफर ही रहा. बाद में आदिवासी परिवार ने न्यायालय का सहारा लिया.

undefined

कोर्ट ने पीड़ित के पक्ष में सुनाया फैसला
न्यायालय द्वारा 12 साल इंतजार करने के बाद उच्च न्यायालय द्वारा पीड़ित के पक्ष में आदेश दिया गया. जिसके तहत उक्त जमीन को आदिवासी की जमीन बताया गया है. उसे वापस करने का आदेश दिया गया है. न्यायालय के आदेश के बाद भी आदिवासी परिवार अपनी जमीन वापसी को लेकर भटक रहा है. उन्हें न जमीन मिल पा रही है न मुआवजा.

घर से हटाकर बना दिया सरकारी भवन
आदिवासी परिवार के लोगों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 31 साल से उक्त जमीन पर खेती कर रहे थे. वहां रह भी रहे थे. लेकिन वहां से हटाकर सरकारी भवन अस्पताल बना दिया. लेकिन अभी तक न जमीन मिली, न ही सरकार उन्हें मुआवजा ही दे रही है.

न्याय की आस
फिलहाल, पीड़ित आदिवासी परिवार न्यायालय का आदेश मिलने के बाद न्याय की आस लगाए बैठा है. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार और जिला प्रशासन रैयत को जमीन वापस करते हैं, या मुआवजा देते हैं या नहीं.

undefined

जामताड़ा: एक आदिवासी रैयत को उसकी जमीन से प्रशासन ने उसे बेदखल करते हुए सरकारी भवन बना दिया. करोड़ों की लागत से करीब 15 एकड़ आदिवासी जमीन पर सरकारी सदर अस्पताल का निर्माण कर दिया गया है. अब आदिवासी परिवार अपनी जमीन वापसी और मुआवजा को लेकर भटकने को मजबूर हैं.

आदिवासी की जमीन पर सरकार का कब्जा
undefined

परिवार को इंसाफ की आस
बता दें कि मामला जामताड़ा थाना क्षेत्र के कटंगी गांव मौजा का है. कटंगी मौजा के पांचू हेंब्रम नाम के आदिवासी रैयत को करीब 15 एकड़ जमीन प्रधान द्वारा बंदोबस्ती मिला था. जिस पर आदिवासी परिवार अपना खेती-बारी कर जीवन चला रहे थे.

सरकारी भवन निर्माण की स्वीकृति
बताया जाता है कि करीब 30 साल से आदिवासी परिवार उसी जमीन पर खेती करते आ रहे थे और वहीं पर रह भी रहे थे. लेकिन तत्कालीन जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आदिवासी परिवार की उक्त जमीन पर अपने शक्ति का प्रयोग करते हुए बेदखल कर दिया और आनन-फानन में करोड़ों की लागत से सरकारी भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी.

नतीजा सिफर
जहां करोड़ों की लागत से आज सदर अस्पताल का निर्माण कर दिया गया है. रैयत अपने हक के लिए तत्कालीन जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से काफी गुहार लगाई, पर नतीजा सिफर ही रहा. बाद में आदिवासी परिवार ने न्यायालय का सहारा लिया.

undefined

कोर्ट ने पीड़ित के पक्ष में सुनाया फैसला
न्यायालय द्वारा 12 साल इंतजार करने के बाद उच्च न्यायालय द्वारा पीड़ित के पक्ष में आदेश दिया गया. जिसके तहत उक्त जमीन को आदिवासी की जमीन बताया गया है. उसे वापस करने का आदेश दिया गया है. न्यायालय के आदेश के बाद भी आदिवासी परिवार अपनी जमीन वापसी को लेकर भटक रहा है. उन्हें न जमीन मिल पा रही है न मुआवजा.

घर से हटाकर बना दिया सरकारी भवन
आदिवासी परिवार के लोगों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 31 साल से उक्त जमीन पर खेती कर रहे थे. वहां रह भी रहे थे. लेकिन वहां से हटाकर सरकारी भवन अस्पताल बना दिया. लेकिन अभी तक न जमीन मिली, न ही सरकार उन्हें मुआवजा ही दे रही है.

न्याय की आस
फिलहाल, पीड़ित आदिवासी परिवार न्यायालय का आदेश मिलने के बाद न्याय की आस लगाए बैठा है. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार और जिला प्रशासन रैयत को जमीन वापस करते हैं, या मुआवजा देते हैं या नहीं.

undefined
Intro:एक आदिवासी रैयत की जमीन पर प्रशासन ने बेदखल करते हुए बना दिया सरकारी भवन करोड़ों की लागत से करीब 15 एकड़ आदिवासी की जमीन पर सरकारी सदर अस्पताल का निर्माण कर दिया गया अब आदिवासी परिवार अपनी जमीन वापसी मुआवजा को लेकर भटकने को मजबूर है


Body:मामला जामताड़ा थाना क्षेत्र के कटंगी गांवमौजा का है कटंगी मौजा के पांचू हेंब्रम नाम के आदिवासी रैयत को करीब 15 एकड़ जमीन प्रधान द्वारा बंदोबस्ती मिला था जिस पर आदिवासी परिवार अपना खेती-बारी कर जिनको पारजन करता था
बताया जाता है कि करीब 30 साल से आदिवासी परिवार उसी जमीन पर खेती करते आ रहे थे वही पर रह भी रहे थे लेकिन तत्कालीन जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी यो ने आदिवासी कि उक्त जमीन पर अपने शक्ति का प्रयोग करते हुए बेदखल कर दिया और आनन-फानन में करोड़ों की लागत से सरकारी भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी जहां करोड़ों की लागत से आज सदर अस्पताल का निर्माण कर दिया गया है आदिवासी रैयत अपने हक के लिए वापसी के लिए तत्कालीन जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से काफी गुहार लगाई पर नतीजा सिफर ही मिला बाद में आदिवासी परिवार ने न्यायालय का सहारा लिया न्यायालय द्वारा 12 साल इंतजार करने के बाद उच्च न्यायालय द्वारा पीड़ित के पक्ष में आदेश दिया गया जिसके तहत उक्त जमीन को आदिवासी की जमीन बताया गया है उसे वापस करने का आदेश दिया गया है न्यायालय के आदेश के बाद भी आदिवासी परिवार अपने जमीन वापसी को लेकर भटक रहा है उसे न जमीन मिल पा रहा है न मुवावजा
आदिवासी परिवार के लोगों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 31 साल से उक्त जमीन पर खेती कर रहे थे वहा रह भी रहे थे लेकिन वहां से हटाकर सरकारी भवन अस्पताल बना दिया लेकिन अभी तक ना कुछ वापस नहीं मिल पाया है जमीन मिल पा रहा ना ही सरकार उसे मुआवजा ही दे रही है

बाईट पीड़ित आदिवासी
बाईट अधिवक्ता


Conclusion:फिलहाल पीड़ित रजत आदिवासी परिवार न्यायालय के आदेश मिलने के बाद अपने न्याय की आस लगाए बैठा है अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार और यहां की जिला प्रशासन रैयती जमीन को वापस करती है या मुआवजा देती है या नहीं

संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा

For All Latest Updates

TAGGED:

DC MLA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.