जामताड़ा: सदर थाना क्षेत्र के चलना गांव में पुलिस ने पेड़ से लटकते एक युवती की लाश को बरामद किया है. युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस युवती की पहचान करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि युवती की उम्र करीब 22 साल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: BJP ने गंगा नारायण सिंह को दिया टिकट, झामुमो के हफीजुल अंसारी को देंगे टक्कर
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने देखा कि एक युवती की लाश पेड़ से लटकी है. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि युवती कहां की रहने वाले है और चलना गांव कैसे पहुंची. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवती ने सुसाइड किया है या किसी ने हत्या कर उसकी लाश को पेड़ से लटका दिया है.
गांव में युवती की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. घटना को लेकर ग्रामीण कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. एसडीपीओ आनंद ज्योति ने बताया ने कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.