ETV Bharat / state

जामताड़ा: कोल जाति का 33वां महासम्मेलन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की शिरकत - कृषि मंत्री बादल पत्रलेख हुए शामिल

जामताड़ा के गांधी मैदान में कोल जाति कल्याण समिति की तरफ से 33वां कोल महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शिरकत की. इस दौरान समिति के लोगों ने मंत्री को आदिम जनजाति का दर्जा देने के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा.

Conference of Kol caste, कोल जाति का महासम्मेलन
मंत्री को मांग पत्र सौंपते समिति के सदस्य
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:25 PM IST

जामताड़ा: जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भारत प्राचीन आदिवासी कोल जाति कल्याण समिति की ओर से 33वां कोल महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल हुए. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को कोल जाति समुदाय के लोगों ने अपने मांग पत्र भी सौंपा.

देखें पूरी खबर

आदिम जनजाति का दर्जा देने की मांग

इस महासम्मेलन में काफी संख्या में कोल जाति समुदाय के लोगों ने भाग लिया. इसमें अन्य राज्यों के भी कोल जाति समुदाय के लोग पहुंचे थे. इस मौके पर कोल समुदाय के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में रैली निकाली और प्रदर्शन भी किया. रैली ने पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद अंत में जामताड़ा के गांधी मैदान में आकर सम्मेलन का रूप ले लिया. इस दौरान कोल जाति समुदाय के नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कृषि मंत्री को कोल जाति समुदाय के लोगों ने अपनी मांगों से संबंधित एक मांगपत्र भी सौंपा. जिसमें कोल जाति समुदाय के लोग आदिम जनजाति का दर्जा देने और विशेष आरक्षण देने की मांग प्रमुख रूप से की गई है.

ये भी पढ़ें- रिम्स में लालू यादव से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, बिहार में विपक्षी एकता को बताया जरूरी

5 राज्यों के प्रतिनिधि हुए शामिल

इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सम्मेलन में उपस्थित कोल समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनाने में कोल जाति समुदाय का साथ मिला है. उस पर सरकार उनकी मांगों पर गंभीर रूप से विचार करेगी. झारखंड के संथाल परगना के जामताड़ा में विलुप्त हो रहे कोल जाति अपने हक अधिकार को लेकर हर साल महासम्मेलन 15 फरवरी को आयोजित करती है. जिसमें बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बंगाल और उत्तर प्रदेश के कोल जाति समुदाय के लोग एकजुट होकर अपनी एकता का परिचय देते हैं.

जामताड़ा: जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भारत प्राचीन आदिवासी कोल जाति कल्याण समिति की ओर से 33वां कोल महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल हुए. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को कोल जाति समुदाय के लोगों ने अपने मांग पत्र भी सौंपा.

देखें पूरी खबर

आदिम जनजाति का दर्जा देने की मांग

इस महासम्मेलन में काफी संख्या में कोल जाति समुदाय के लोगों ने भाग लिया. इसमें अन्य राज्यों के भी कोल जाति समुदाय के लोग पहुंचे थे. इस मौके पर कोल समुदाय के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में रैली निकाली और प्रदर्शन भी किया. रैली ने पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद अंत में जामताड़ा के गांधी मैदान में आकर सम्मेलन का रूप ले लिया. इस दौरान कोल जाति समुदाय के नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कृषि मंत्री को कोल जाति समुदाय के लोगों ने अपनी मांगों से संबंधित एक मांगपत्र भी सौंपा. जिसमें कोल जाति समुदाय के लोग आदिम जनजाति का दर्जा देने और विशेष आरक्षण देने की मांग प्रमुख रूप से की गई है.

ये भी पढ़ें- रिम्स में लालू यादव से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, बिहार में विपक्षी एकता को बताया जरूरी

5 राज्यों के प्रतिनिधि हुए शामिल

इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सम्मेलन में उपस्थित कोल समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनाने में कोल जाति समुदाय का साथ मिला है. उस पर सरकार उनकी मांगों पर गंभीर रूप से विचार करेगी. झारखंड के संथाल परगना के जामताड़ा में विलुप्त हो रहे कोल जाति अपने हक अधिकार को लेकर हर साल महासम्मेलन 15 फरवरी को आयोजित करती है. जिसमें बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बंगाल और उत्तर प्रदेश के कोल जाति समुदाय के लोग एकजुट होकर अपनी एकता का परिचय देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.