जामताड़ाः पूर्व कृषि मंत्री सारठ विधानसभा के विधायक रणधीर सिंह अपने आवास पर समर्थकों के साथ जमकर होली खेली और अबीर गुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी.
सारठ विधानसभा के भाजपा विधायक और पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह अपने शहर जोहरी स्थित आवास में कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ जमकर होली खेली. सुबह से ही पूर्व कृषि मंत्री रणधीर से के आवास में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का होली को लेकर जमावड़ा लगा हुआ था. रणधीर सिंह कार्यकर्ताओं समर्थकों के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली खेले और गले मिल होली की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें- ऐसे मन रही है पुलिसवालों की होली, घर परिवार से दूर रहकर निभा रहे अपना कर्तव्य
वहीं, उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ प्रत्येक साल अपने आवास में सारठ विधानसभा के क्षेत्र की जनता के साथ होली मिलन करते हैं और होली खेलते हैं. उन्होंने कहा कि सारठ विधानसभा के सभी जनता, झारखंड की जनता को होली की शुभकामनाएं दी.