जामताड़ाः जिला में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी फैल रहा है. शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई. भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुभाष प्रसाद साव की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें उदल के कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई.
ये भी पढें-मददगारः गिरिडीह में कोरोना संक्रमित और लावारिस शव का कर रहे अंतिम संस्कार
एक पत्रकार समेत 3 लोगों की हो चुकी है मौत
जिला में इससे पहले तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है, जिनमें एक पत्रकार और अधिवक्ता शामिल है. गुरुवार को कोविड अस्पताल में जिला के वरिष्ठ पत्रकार की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है और मौत की संख्या भी बढ़ती जा रही है.