ETV Bharat / state

Jamtara Crime News: पूर्व मंत्री ने पुलिस और नेताओं पर लगाए अवैध खनन और तस्करी का आरोप, ईडी से जांच कराने की मांग - जामताड़ा न्यूज

भाजपा नेता और पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने नाला विधानसभा में कोयला और बालू की तस्करी के लिए पुलिस प्रशासन एवं क्षेत्र के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है.

Jamtara Crime News
भाजपा नेता पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल
author img

By

Published : May 7, 2023, 2:11 PM IST

जानकारी देते पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल

जामताड़ा: भाजपा नेता और पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने कोयला, बालू, पत्थर और लकड़ी की तस्करी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री ने इसके लिए सत्ताधारी नेता और पुलिस की सांठगांठ को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि प्रशासन और सफेदपोश के सह से नाला विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन कर तस्करी की जा रही है. बालू, लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है.

सत्यानंद झा बाटुल ने आरोप लगाया कि नाला विधानसभा क्षेत्र में सत्ताधारी दल के नेता और पुलिस के सहयोग से कोयले का अवैध खनन कर, कोयले की तस्करी और बालू पत्थर लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है. भाजपा नेता ने अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं किए जाने पर हजारों की संख्या अपने समर्थकों के साथ नाला थाना का घेराव करने की चेतावनी दी.

ईडी से की कार्रवाई की मांग: भाजपा नेता ने जामताड़ा जिला एवं नाला विधानसभा क्षेत्र में कोयले के हो रहे कारोबार एवं बालू पत्थर लकड़ी के अवैध कारोबार से अथाह संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया. अवैध कमाई करने वालों के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग की है. ईडी से भी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की.

गौरतलब है कि जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल के दर्जनों बंद पड़े कोयले की खदान हैं. जहां से कोयला माफिया अवैध कोयले का खनन कर साइकिल, मोटरसाइकिल और बैलगाड़ी से तस्करी करते हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे रहने के कारण अवैध बालू पत्थर लकड़ी का भी कारोबार धड़ल्ले से होते रहता है. प्रशासन के अधिकारी अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हुए हैं.

जानकारी देते पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल

जामताड़ा: भाजपा नेता और पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने कोयला, बालू, पत्थर और लकड़ी की तस्करी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री ने इसके लिए सत्ताधारी नेता और पुलिस की सांठगांठ को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि प्रशासन और सफेदपोश के सह से नाला विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन कर तस्करी की जा रही है. बालू, लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है.

सत्यानंद झा बाटुल ने आरोप लगाया कि नाला विधानसभा क्षेत्र में सत्ताधारी दल के नेता और पुलिस के सहयोग से कोयले का अवैध खनन कर, कोयले की तस्करी और बालू पत्थर लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है. भाजपा नेता ने अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं किए जाने पर हजारों की संख्या अपने समर्थकों के साथ नाला थाना का घेराव करने की चेतावनी दी.

ईडी से की कार्रवाई की मांग: भाजपा नेता ने जामताड़ा जिला एवं नाला विधानसभा क्षेत्र में कोयले के हो रहे कारोबार एवं बालू पत्थर लकड़ी के अवैध कारोबार से अथाह संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया. अवैध कमाई करने वालों के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग की है. ईडी से भी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की.

गौरतलब है कि जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल के दर्जनों बंद पड़े कोयले की खदान हैं. जहां से कोयला माफिया अवैध कोयले का खनन कर साइकिल, मोटरसाइकिल और बैलगाड़ी से तस्करी करते हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे रहने के कारण अवैध बालू पत्थर लकड़ी का भी कारोबार धड़ल्ले से होते रहता है. प्रशासन के अधिकारी अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.