जामताड़ा: चक्रवार्ती तूफान यास का असर जामताड़ा में भी देखा जा रहा है. सुबह से ही तेज हवा और हल्की बारिश हो रही है. आकाश में बादल छाए हुए हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है और प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- यास तूफान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के अनुसार चक्रवाती तूफान 'यास' को देखते हुए खतरे की संभावना के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने पदाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. आम लोगों से सावधानी से रहने की अपील की गई है.
बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान यास को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. इसे लेकर झारखंड सरकार और जामताड़ा जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. प्रशासन आम लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. पूरे जामताड़ा जिले में तेज हवा और हल्की बारिश हो रही है. इससे आम जनजीवन में भी काफी प्रभाव पड़ा है.