जामताड़ाः जिला में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से पूरी तैयारी तरह से तैयार है. 8 जनवरी को इसके सफल परीक्षण को लेकर जिला के पांच जगह पर रिहर्सल किया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग की टीम की है पूरी तैयारी
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तैयारी की है. 8 जनवरी को इसे लेकर जिला के कुल 5 जगहों पर पूर्वाभ्यास किया जाएगा. जिला प्रशासन के अधिकारी और स्वास्थ विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से इसकी बैठक कर तैयारी की समीक्षा भी की है. जामताड़ा सिविल सर्जन आशा एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी की गई है, एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
8 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए
जामताड़ा जिला स्वास्थ विभाग की टीम ने कोरोना वैक्सीनेशन को सफल बनाने को लेकर कुल आठ वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं. जहां वैक्सीन को रखा जाएगा, जिसकी देखरेख के लिए कुल 16 कोल्ड चैन हैंडलर बनाया गया है. वैक्सीनेशन प्वाइंट से वैक्सीन देने के लिए यथास्थान तक ले जाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- पुश्तैनी काम से नहीं हो रहा गुजारा, करनी पड़ती है मजदूरी, साल में 3 महीने ही बनाते हैं मांदर
कुल 5 फेज में वैक्सीनेशन देने का किया जाएगा काम
स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन का काम कुल 5 फेज में देने को लेकर तैयारी की गई है. पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मी, दूसरे फेज में पुलिसकर्मी पदाधिकारी और तीसरे फेज में 50 साल से अधिक उम्र वाले को वैक्सीन देने का काम किया जाएगा. इसके बाद अंतिम फेज में आम लोगों को वैक्सीन देने का काम किया जाएगा. जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन को सफल बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है. महामारी रोग विशेषज्ञ ने बताया कि वैक्सीनेशन देने के काम पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही वैक्सीनेटर को दिया जाएगा. वैक्सीन देने के बाद आधा घंटा तक निगरानी में रखा जाना है.