जामताड़ा: बीते 1 सप्ताह से जामताड़ा शहर में पेयजल आपूर्ति ठप है. शहर में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. नतीजा लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. संबंधित विभाग और प्रशासन है कि बिलकुल बेखबर बने हुए है.
1 सप्ताह से पेयजल आपूर्ति शहर में है ठपजामताड़ा शहर में 1 सप्ताह से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठाक है शहर में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. नतीजा पानी के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि 1 सप्ताह से पानी आपूर्ति बंद है. पानी नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से उन्हें काफी पानी के लिए परेशानी हो रही है.
शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पानी की शहर में की जाती है आपूर्तिजामताड़ा शहर के लोगों को पानी की आपूर्ति हो. पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर करोड़ों की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. पाइप लाइन बिछाया गया है. लोगों को घर में कनेक्शन भी दिया गया है, जिससे पानी की आपूर्ति होती है.
पूरे शहर में नहीं हो पाती है जलापूर्तिशहरी जलापूर्ति योजना के तहत पूरे शहर में प्रत्येक मोहल्ला वार्ड में पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पाती है. करोड़ों की लागत से बनाए गए इस शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ शत प्रतिशत लोगों को यहां नहीं मिल पाता है. बाजार और कुछ मोहल्ला तक ही पानी की आपूर्ति हो पाती है, लेकिन जितना पानी की आपूर्ति होती है. उतना भी समय पर लोगों को पानी नहीं मिल पाता है और आपूर्ति व्यवस्था ठप ही रहती है.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा सांसद ने अर्जुन नगर हाल्ट का किया उद्घाटन, दो दिसंबर से होगा ट्रेन का ठहराव
नल के सामने प्रतिदिन बर्तन लगाकर पानी के लिए लोग करते हैं इंतजार
जामताड़ा शहर के लोग पानी की आपूर्ति ठप रहने के कारण प्रतिदिन सुबह नल के सामने बर्तन लगाकर इंतजार करते है, कि शायद पानी की आपूर्ति चालू हो जाए और उन्हें पानी मिल जाए. दिन भर इंतजार के बाद जब पानी नहीं मिल पाता है तो वापस बर्तन लेकर घर चले जाते हैं.