ETV Bharat / state

जामताड़ा में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी, 6 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी

जामताड़ा में कोरोना वायरस को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. स्वास्थ विभाग की टीम और डॉक्टरों का कहना है कि जामताड़ा में अन्य राज्य से और विदेशों से काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं. ऐसे में यहां भी पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पूरी संभावना है.

Doctors expected to be found corona positive in Jamtara
जामताड़ा में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 6:00 PM IST

जामताड़ा: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब झारखंड में भी 13 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से लोगों की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के लोग भी काफी सतर्क और सक्रिय हो गए हैं और विकट स्थिति से निपटने को लेकर अपनी पूरी तैयारी की है.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा जिले में भी डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की संभावना जताई है. जामताड़ा सदर अस्पताल के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने जामताड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पूरी संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि जामताड़ा में विदेश से और अन्य राज्यों से काफी संख्या में लोग आए हैं, ऐसे में यहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की संभावना है.

वहीं, जामताड़ा आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. दुर्गेश झा ने बताया कि सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चार और क्वॉरेंटाइन में 6 लोगों को रखा गया है. 10 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए रांची रिम्स भेजा गया है. इसमें 4 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. बाकी 6 की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. आइसोलेशन प्रभारी डॉ. दुर्गेश ने लोगों से सतर्क रहने की और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है.

जामताड़ा: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब झारखंड में भी 13 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से लोगों की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के लोग भी काफी सतर्क और सक्रिय हो गए हैं और विकट स्थिति से निपटने को लेकर अपनी पूरी तैयारी की है.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा जिले में भी डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की संभावना जताई है. जामताड़ा सदर अस्पताल के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने जामताड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पूरी संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि जामताड़ा में विदेश से और अन्य राज्यों से काफी संख्या में लोग आए हैं, ऐसे में यहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की संभावना है.

वहीं, जामताड़ा आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. दुर्गेश झा ने बताया कि सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चार और क्वॉरेंटाइन में 6 लोगों को रखा गया है. 10 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए रांची रिम्स भेजा गया है. इसमें 4 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. बाकी 6 की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. आइसोलेशन प्रभारी डॉ. दुर्गेश ने लोगों से सतर्क रहने की और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.