जामताड़ाः सरकार गठित जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक पहली बार जिला उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई. जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में इस बैठक में जिला समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में प्रमुख रूप से निजी विद्यालयों के संचालन से संबंधित मान्यता देने को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिसमें प्रमुख रुप से कुल छह संचालित निजी विद्यालयों के संचालन के लिए सशर्त मान्यता देने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें-लेमन ग्रास की खेती कर देसी जुगाड़ से निकाल रहे तेल, अब बनाएंगे सेनेटाइजर
शिक्षा के दृष्टिकोण से बैठक महत्वपूर्ण
जामताड़ा जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने पहली बार आयोजित जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति के बैठक में कुल 6 निजी विद्यालयों के संचालन के लिए सशर्त मान्यता देने के लिए फैसले की जानकारी देते हुए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण बताया. उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में राज्य स्तर पर शिक्षा समिति की बैठक आयोजित होती थी. जहां पर जिला के विद्यालयों की मान्यता के लिए काफी दिक्कत होती थी. शिक्षा के दृष्टिकोण से जिला स्तर पर समिति गठन होने से अब यहां के लोगों को आसानी होगी और लोग अपनी बात को सरल ढंग से रख पाएंगे.
जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति सरकार की गठित की गई समिति है, जिसमें जिला के उपायुक्त अध्यक्ष होते हैं और कई समाजसेवी बुद्धिजीवी के अलावा शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इसके सदस्य बनाए गए हैं. जिला में शिक्षा को लेकर निजी विद्यालय और शिक्षा संबंधित कार्य के लिए लोगों को रांची दौड़ लगानी पड़ती थी. अब जिला स्तर पर ही प्रारंभिक शिक्षा समिति गठन हो जाने से उसकी बैठक आयोजित होने से परेशानी से लोगों को मुक्ति मिल गई है. लोग अपनी बात समिति के समक्ष आसानी से रख पाने में सफल हो रहे हैं.