जामताड़ा: जिले के गेड़िया गांव के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. यह इलाका झामुमो विधायक के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है. लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. लोग इससे परेशान हैं.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा: ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में लटका ताला, झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे जनता
अस्पताल में शाम ढलते ताला बंद
गांव में 24 घंटे में मात्र दो-4 घंटे ही बिजली आती है. गांव में करोड़ों की लागत से अस्पताल भवन तो बनाया गया है लेकिन 4:00 बजे के बाद अस्पताल भवन बंद हो जाता है, न डॉक्टर मिलता है और न कोई स्टाफ. ग्रामीण जनता का आरोप है कि अस्पताल तो आलीशान भवन बनाया गया है लेकिन 4:00 के बाद में अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं मिलता है. जिसके कारण गांव के डॉक्टर से जरूरत पड़ने पर इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
विद्युत उपकेंद्र चालू करने की मांग
बिजली की समस्या के निदान के लिए गांव में 33 केवी का विद्युत उपकेंद्र बनाया गया है लेकिन अब तक चालू नहीं हुआ है. जिसके कारण बिजली की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. बच्चों के पढ़ाई लिखाई अन्य कामों में परेशानी होती है. गांव के ग्रामीणों ने 33 केवी विद्युत उपकेंद्र चालू करने की मांग की है.