जामताड़ा: जिले में इन दिनों नींबू की मांग काफी बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोग नींबू का उपयोग कर रहे हैं. कोरोना में नींबू की मांग काफी बढ़ गई है. लोग कोरोना में विटामिन सी की कमी पूरी करने और अपनी इम्युनिटी मजबूत रखने को लेकर नींबू का उपयोग खूब कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो कोरोना संक्रमण बचाव के लिए इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर है.
ये भी पढ़ें-देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक केस
नींबू सेहत के लिए है काफी फायदेमंद
बताया जाता है कि नींबू सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. यह सिर्फ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विटामिन सी और इम्युनिटी ही नहीं बढ़ाता, बल्कि कई रोगों के भी इलाज में भी काम आता है. बताया जाता है कि इसमें विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. नींबू इम्युनिटी सिस्टम को काफी मजबूत करता है. यही कारण है कि लोग इस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग इम्युनिटी मजबूत रखने के लिए नींबू का खूब उपयोग कर रहे हैं.
क्या कहते हैं नींबू विक्रेता
नींबू विक्रेता का कहना है कि कोरोना में नींबू की बिक्री बढ़ गई है. नींबू के दाम भी बढ़ गए हैं. नींबू में विटामिन सी पाया जाता है. जिससे लोग नींबू की काफी खरीदारी कर रहे हैं.