जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाने वाला कर्मा का थाना क्षेत्र के चार धरा गांव में छापामारी की. जहां से साइबर अपराध के आरोप में बाप बेटा को पकड़ा. पकड़े गए बाप बेटा का नाम विजय मंडल और मनोज मंडल बताया गया है. इसके खिलाफ साइबर थाना की पुलिस कार्रवाई के लिए ईडी को भी प्रस्ताव भेजेगी.
ये भी पढ़ें- पलामू डीसी के नाम पर बनाया गया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, जांच में जुटी पुलिस
बलेनो कार, एक बुलेट, मोबाइल और फर्जी सिम बरामद: पुलिस ने छापामारी के दौरान पकड़े गए पिता पुत्र के पास से चमचमाती एक मारुति बलेनो कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल, मोबाइल और फर्जी सिम बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार दोनों बाप बेटा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
अकूत संपत्ति की अर्जित: जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को छापामारी के दौरान पकड़े गए साइबर अपराधी के यहां से साइबर ठगी से अकूत संपत्ति अर्जित करने की जानकारी भी हाथ लगी है, जो करोड़ों में बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो कई नामी बेनामी संपत्ति साइबर ठगी कर दोनों बाप बेटे ने अर्जित की है.
ईडी को कार्रवाई के लिए भेजेगी प्रस्ताव: पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में ईडी को भी कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है. ईडी पता लगाएगी कि दोनों बाप बेटा के पास कहां से करोड़ों की संपत्ति आई है.
साइबर थाना प्रभारी ने दी जानकारी: जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद में जानकारी देते हुए बताया कि पिता-पुत्र ने साइबर ठगी कर अकूत संपत्ति अर्जित की है. पुलिस दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए ईडी को प्रस्ताव भेजेगी. साइबर थाना के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाप बेटा दोनों मिलकर साइबर अपराध को अंजाम देते थे और पूर्व में भी साइबर अपराध के आरोप में जेल जा चुके हैं. जेल से बाहर निकलने के बाद फिर साइबर अपराध को अंजाम देने लगे.