जामताड़ा: रांची के एक डॉक्टर से बिजली बिल वसूली के नाम पर सवा तीन लाख की साइबर ठगी करने वाले पेशेवर साइबर अपराधी जामताड़ा से (Three cyber criminals arrested) पकड़े गए हैं. तीनों पास से पुलिस ने मोबाइल सिम समेत कई चीजें बरामद की हैं.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, चार आरोपी भागने में सफल
डॉक्टर से साइबर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी पकड़े गए हैं. जानकारी के अनुसार रांची के डॉ. अजय कुमार गुप्ता नामक एक चिकित्सक से बिजली बिल वसूली के नाम पर 3 लाख 25 हजार रुपये की साइबर ठगी (cheating 3 lakh 25 thousand from doctor) करने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के गढ़ करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दूघानी और काशीटांड़ गांव से छापेमारी कर इनको पकड़ा है. इन साइबर अपराधियों के नाम दिनेश मंडल, राजेश मंडल और कंचन मंडल बताया गया है. इनके पास से 10 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और दो पासबुक बरामद हुए हैं.
इन साइबर अपराधियों की तलाश में रांची साइबर पुलिस जामताड़ा पहुंची. जिसके आधार पर जामताड़ा साइबर पुलिस ने कार्रवाई की. रांची साइबर पुलिस द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधियों द्वारा डॉक्टर को बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिए जाने जाने को लेकर मैसेज भेजा गया था और एप डाउनलोड कर 10 रुपया जमा करने को कहा गया उसके बाद उस खाते से 3 लाख 25 हजार की ठगी कर ली गयी.
जामताड़ा साइबर डीएसपी और रांची पुलिस ने दी जानकारीः गिरफ्तार साइबर अपराधियों को लेकर जामताड़ा थाना के डीएसपी रांची से जामताड़ा पहुंची रांची साइबर पुलिस ने संयुक्त रूप से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों द्वारा योनो (Yono) अकाउंट में केवाईसी अपडेट के नाम पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिए जाने के नाम पर मैसेज भेजा जाता था, जिससे अपराधियों द्वारा साइबर ठगी किया जाता था. जिसके लेकर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दूधानी और काशीटांड़ में छापामारी की गई और तीनों को पकड़ा गया. पकड़े गए साइबर अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वो कई बार जेल भी जा चुके हैं. फिलहाल तीनों शातिर साइबर अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज कर जामताड़ा जेल भेज दिया गया है. जबकि रांची पुलिस पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों को रिमांड पर लेकर राची ले जाने की कार्रवाई कर रही है.