जामताड़ा: जिले के साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दो अपराधी मौके से पुलिस को देखकर फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल, 5 सिम, 3 एटीएम और एक पासबुक बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ाः साइबर अपराध में पुलिस ने मटटाड़ गांव से युवक को दबोचा, आरोपी के पास से मिले कई सिम और मोबाइल
जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के तेतुलबंदा गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो साइबर अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधी का नाम गणेश पंडित बताया गया है, जबकि फरार साइबर अपराधी का नाम आकाश पंडित और मिथुन दूरी बताया गया है.
साइबर थाना में मामला दर्ज
पकड़े गए साइबर अपराधी और फरार साइबर अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में भादवि की धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.