जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने एक साइबर अपराधी को पकड़ा है जो मैट्रिक का परीक्षार्थी था. जिसे साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सिम, मोबाइल और 13 हजार नगद बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के सिआटांड़ गांव से अनिल मंडल नाम के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया, जो मैट्रिक का परीक्षार्थी निकला. गिरफ्तार युवक के पास से सिम, मोबाइल और 13 हजार नगद बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 15 लाख नए सदस्य बनाने का रखा है टारगेट, जानिए इसे पूरा करने की क्या है योजना
2016 से ही पुलिस को थी तलाश
साइबर थाना की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया साइबर अपराधी का नाम अनिल मंडल और उसका भाई राजकुमार मंडल दोनों कुख्यात साइबर अपराधी हैं. 2016 से ही पुलिस को इनकी तलाश थी.