गिरिडीहः अपने आकर्षक सजावट के लिए जाने जाने वाली राजधनवार का राजा छठ घाट इस बार भी चर्चा में है. इस बार यहां काफी आकर्षक तरीके से सजावट की गई है. घाट पर ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज करवा दिया गया है. इस वातानुकूलित ट्रेन में भक्त चल रहे हैं और सूर्य देव की आराधना करने पहुंच रहे हैं.
दरअसल राजा घाट में लगभग 60 लाख रुपए के लागत से वंदे भारत ट्रेननुमा स्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है. इस निर्माण कार्य में 100 से अधिक कारीगर लगे हैं. पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने न सिर्फ घाट पर वंदे भारत ट्रेन बनाया है बल्कि काल्पनिक सूर्य मंदिर बनाया गया है. वहीं आकर्षक गेट बनाया गया है तो लंका दहन का भी चित्रण किया गया है.
यहां सजावट समेत मेला की व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले अनूप सोंथालिया, अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, पत्रकार अरविन्द कुमार समेत अन्य ने बताया कि तीन दशक से अधिक समय से यहां पर आकर्षक तरीके से सजावट की जाती है. अनूप ने बताया कि यहां तीन दिनों का मेला लगता है जिसमें हर रोज हजारों की भीड़ उमड़ती है.
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
वहीं यहां पर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ एसपी बिमल कुमार भी लगातार यहां की व्यवस्था की जानकारी लेते रहे. धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सुरक्षा का इंतजाम पूर्व की तरह से इस बार भी की गई है. यहां सादे लिबास में भी जवानों को तैनात किया गया है. कहा कि मेला में शरारती तत्व पर पैनी नजर रहेगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में छठ पूजा: भक्तों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने छठ पर नक्षत्र वन तालाब में सूर्य को दिया अर्घ्य, झारखंड के सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना