ETV Bharat / state

धनवार छठ घाट पर पहुंची वंदे भारत सुपर एक्सप्रेस! देखें नजारा

गिरिडीह के धनवार के राजा घाट की सजावट की चर्चा दूर-दूर तक होती है. इस बार भी आकर्षक सजावट की गई है.

Vande Bharat Express train format pandal became center of attraction at Dhanwar Chhath Ghat in Giridih
गिरिडीह के धनवार के राजा घाट तालाब (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

गिरिडीहः अपने आकर्षक सजावट के लिए जाने जाने वाली राजधनवार का राजा छठ घाट इस बार भी चर्चा में है. इस बार यहां काफी आकर्षक तरीके से सजावट की गई है. घाट पर ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज करवा दिया गया है. इस वातानुकूलित ट्रेन में भक्त चल रहे हैं और सूर्य देव की आराधना करने पहुंच रहे हैं.

दरअसल राजा घाट में लगभग 60 लाख रुपए के लागत से वंदे भारत ट्रेननुमा स्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है. इस निर्माण कार्य में 100 से अधिक कारीगर लगे हैं. पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने न सिर्फ घाट पर वंदे भारत ट्रेन बनाया है बल्कि काल्पनिक सूर्य मंदिर बनाया गया है. वहीं आकर्षक गेट बनाया गया है तो लंका दहन का भी चित्रण किया गया है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः धनवार के राजा घाट का जायजा लेते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ETV Bharat)

यहां सजावट समेत मेला की व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले अनूप सोंथालिया, अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, पत्रकार अरविन्द कुमार समेत अन्य ने बताया कि तीन दशक से अधिक समय से यहां पर आकर्षक तरीके से सजावट की जाती है. अनूप ने बताया कि यहां तीन दिनों का मेला लगता है जिसमें हर रोज हजारों की भीड़ उमड़ती है.

Vande Bharat Express train format pandal became center of attraction at Dhanwar Chhath Ghat in Giridih
धनवार के राजा घाट की सजावट (ETV Bharat)

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

वहीं यहां पर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ एसपी बिमल कुमार भी लगातार यहां की व्यवस्था की जानकारी लेते रहे. धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सुरक्षा का इंतजाम पूर्व की तरह से इस बार भी की गई है. यहां सादे लिबास में भी जवानों को तैनात किया गया है. कहा कि मेला में शरारती तत्व पर पैनी नजर रहेगी.

Vande Bharat Express train format pandal became center of attraction at Dhanwar Chhath Ghat in Giridih
राजा घाट की सजावट (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- माननीयों ने अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य: गिरिडीह में बाबूलाल-सुदिव्य समेत कल्पना पहुंचीं घाट, गढ़वा में मिथिलेश तो जमशेदपुर में मीरा मुंडा ने दिया अर्घ्य

इसे भी पढ़ें- झारखंड में छठ पूजा: भक्तों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने छठ पर नक्षत्र वन तालाब में सूर्य को दिया अर्घ्य, झारखंड के सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गिरिडीहः अपने आकर्षक सजावट के लिए जाने जाने वाली राजधनवार का राजा छठ घाट इस बार भी चर्चा में है. इस बार यहां काफी आकर्षक तरीके से सजावट की गई है. घाट पर ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज करवा दिया गया है. इस वातानुकूलित ट्रेन में भक्त चल रहे हैं और सूर्य देव की आराधना करने पहुंच रहे हैं.

दरअसल राजा घाट में लगभग 60 लाख रुपए के लागत से वंदे भारत ट्रेननुमा स्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है. इस निर्माण कार्य में 100 से अधिक कारीगर लगे हैं. पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने न सिर्फ घाट पर वंदे भारत ट्रेन बनाया है बल्कि काल्पनिक सूर्य मंदिर बनाया गया है. वहीं आकर्षक गेट बनाया गया है तो लंका दहन का भी चित्रण किया गया है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः धनवार के राजा घाट का जायजा लेते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ETV Bharat)

यहां सजावट समेत मेला की व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले अनूप सोंथालिया, अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, पत्रकार अरविन्द कुमार समेत अन्य ने बताया कि तीन दशक से अधिक समय से यहां पर आकर्षक तरीके से सजावट की जाती है. अनूप ने बताया कि यहां तीन दिनों का मेला लगता है जिसमें हर रोज हजारों की भीड़ उमड़ती है.

Vande Bharat Express train format pandal became center of attraction at Dhanwar Chhath Ghat in Giridih
धनवार के राजा घाट की सजावट (ETV Bharat)

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

वहीं यहां पर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ एसपी बिमल कुमार भी लगातार यहां की व्यवस्था की जानकारी लेते रहे. धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सुरक्षा का इंतजाम पूर्व की तरह से इस बार भी की गई है. यहां सादे लिबास में भी जवानों को तैनात किया गया है. कहा कि मेला में शरारती तत्व पर पैनी नजर रहेगी.

Vande Bharat Express train format pandal became center of attraction at Dhanwar Chhath Ghat in Giridih
राजा घाट की सजावट (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- माननीयों ने अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य: गिरिडीह में बाबूलाल-सुदिव्य समेत कल्पना पहुंचीं घाट, गढ़वा में मिथिलेश तो जमशेदपुर में मीरा मुंडा ने दिया अर्घ्य

इसे भी पढ़ें- झारखंड में छठ पूजा: भक्तों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने छठ पर नक्षत्र वन तालाब में सूर्य को दिया अर्घ्य, झारखंड के सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.