जमुआ, गिरिडीहः लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर गंगा पूजन और आरती का आयोजन किया गया. गुरुवार को अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद देवरी प्रखंड के चतरो के बड़का घाट पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आरती की टीम आयी. जिन्होंने यहां पर भव्य गंगा आरती की.
इस कार्यक्रम में यूपी के बनारस से गंगा आरती टीम के शुभम पांडेय, सूरज पांडेय, सुमित पांडेय, दीपक पांडेय के द्वारा विधि विधान से गंगा पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके बाद विधि पूर्वक गंगा स्तुति, गंगा आरती, शिव तांडव, मंगलाचरण, शंखनाद व क्षमा प्रार्थना कार्यक्रम किया गया.
भक्तों की उमड़ी भीड़
इस गंगा आरती में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. चतरो के अलावा आसपास के कई गांव से महिला, बच्चे, पुरुष, बुजुर्ग यहां पहुंचे और आरती में शामिल हुए. लोगों ने देखा कि वाराणसी में गंगा आरती कैसे होती है. इसके साथ ही नदी घाट पर उपस्थित भक्तों ने भी इस गंगा आरती के भव्य दर्शन किये. बता दें कि छठ पूजा को लेकर देवरी के चतरो घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. यहां पर दूर-दराज से आकर पूजा पाठ करने के लिए कई व्रती इसी स्थान पर रूके हैं और सुबह का अर्घ्य देकर घर लौटेंगे.
इस गंगा आरती के मौके पर छठ पूजा समिति के प्रफुल्ल कुमार सिंह, बासुदेव दास, बजरंगी साव, बहादुर साव, विजय बर्णवाल, अंबिका प्रसाद बर्णवाल, महाशंकर बर्णवाल, अरुण राणा, मंजय साव, मनोज राणा, चंदन बर्णवाल, चंदन बर्णवाल, सागर गुप्ता, सोनू कुमार, निखिल कुमार साव, देवव्रत तिवारी, वीरेंद्र विश्वकर्मा समेत भारी संख्या में स्थानीय, भक्त समेत कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा के गंगा आरती में शामिल हुई मंत्री दीपिका पांडेय, बोली- सैकड़ों वर्ष पुराना है यह मेला - Deepika Pandey in Ganga Aarti
इसे भी पढ़ें- मां काली से नशा मुक्त समाज की कामना, 1100 महिलाओं ने की आरती
इसे भी पढे़ं- छठ पूजा को लेकर कोडरमा में सात दिवसीय मेला की शुरुआत, बरकट्ठा विधायक ने किया उद्घाटन