जामताड़ा: पश्चिम बंगाल के सालनपुर से अपहृत युवक को जामताड़ा के श्यामपुर गांव से मुक्त कराया गया. उसके बाद जामताड़ा पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए युवक को पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया. पश्चिम बंगाल के सालनपुर से अपहृत युवक को बंगाल पुलिस के सहयोग से जामताड़ा पुलिस ने श्यामपुर गांव से सकुशल मुक्त कराया.
जामताड़ा एसपी से किया गया था संपर्क: बीते दिनों अपराधियों द्वारा सालनपुर के किशन गोराई का अपहरण कर लिया गया था. शिकायत के बाद किशन की तलाश तेज हो गयी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक के जामताड़ा में होने की जानकारी मिली. इसके लिए सालनपुर पुलिस ने जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी से संपर्क किया. बंगाल पुलिस से सूचना मिलने के बाद जामताड़ा पुलिस सक्रिय हुई और एसपी ने टीम गठित कर मिले लोकेशन के आधार पर छापामारी कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में युवक को अपराधियों के चंगुल से सही सलामत मुक्त करा लिया गया.
अपराधी मौके से फरारः जामताड़ा के श्यामपुर गांव में एक लोकेशन का पता चलने पर पूरे गांव को पुलिस ने घेर लिया. खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख अपराधी किशन गोराई को छोड़कर भाग निकले. अपहृत युवक को मुक्त कराने के बाद पुलिस उसे जामताड़ा थाना ले आई. जहां कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया.
कौन है अपहृत युवक: अपहृत युवक का नाम किशन गोराई बताया जा रहा है. उसका अपहरण किस कारण से हुआ, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. जामताड़ा पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अपहृत सालनपुर जेमाहरीका का रहने वाला बताया जा रहा है. किशन गोराई पेशे से व्यवसायी है और उसे वहां से अगवा कर अपराधियों ने जामताड़ा के श्यामपुर गांव में रखा था.