ETV Bharat / state

Jamtara Cyber Crime: शिकंजे में तीन साइबर अपराधी, एक का हैदराबाद से है कनेक्शन - साइबर डीएसपी मंजरूल होदा

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.

Jamtara Cyber Crime
साइबर थाना की पुलिस ने तीन साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:56 AM IST

देखें पूरी खबर

जामताड़ा: जिले की साइबर थाना की पुलिस ने विभिन्न अड्डे पर छापामारी कर तीन अपराधी को पकड़ा है. साइबर थाना की पुलिस ने करमाटाड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया. जिसमें तीन को रंगे हाथों पुलिस ने पकड़ा. अपराधियों के पास से कई फर्जी मोबाइल बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: Jamtara Cyber Crime: हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तार

अपराधी का हैदराबाद कनेक्शन: पकड़े गए साइबर अपराधियों में से एक साइबर अपराधी का हैदराबाद कनेक्शन है. मनोज मंडल का कनेक्शन हैदराबाद से बताया गया है. पुलिस के अनुसार मनोज हैदराबाद पुलिस का आरोपी है. वह हैदराबाद की जेल में बंद था. जेल से छूटने के बाद फिर से जामताड़ा में आकर साइबर अपराध को अंजाम देने में लगा हुआ था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा.

मनोज ऐसे देता था ठगी को अंजाम: पुलिस के अनुसार मनोज के मोबाइल से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पूछताछ के क्रम में मनोज ने बताया कि वह व्हाट्सएप में इनफार्मर द्वारा महाराष्ट्र और हैदराबाद से कई लोगों का डिटेल पता करता था और साइबर ठगी को अंजाम देता था. पुलिस अपराध में शामिल अन्य आरोपी को भी खंगाले में लगी हुई है.

जामताड़ा साइबर डीएसपी ने क्या कहा: जामताड़ा साइबर डीएसपी मंजरूल होदा ने पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों के बारे में अहम जानकारी साझा की है. बताया कि तीनों साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर फर्जी मैसेज भेजते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे. पकड़े गए अपराधियों में मनोज मंडल नाम का साइबर अपराधी हैदराबाद जेल में कई मामले में बंद था.

मामला दर्ज कर तीनों को भेजा जेल: साइबर डिफेंस टीम ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से मोबाइल में अहम सुराग हाथ लगे है. ये इनफॉर्मर के द्वारा व्हाट्सएप के जरिए सारा डिटेल पता लगते थे और साइबर अपराध को अंजाम देते थे. पकड़े गए तीनों साइबर अपराधी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा: जिले की साइबर थाना की पुलिस ने विभिन्न अड्डे पर छापामारी कर तीन अपराधी को पकड़ा है. साइबर थाना की पुलिस ने करमाटाड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया. जिसमें तीन को रंगे हाथों पुलिस ने पकड़ा. अपराधियों के पास से कई फर्जी मोबाइल बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: Jamtara Cyber Crime: हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तार

अपराधी का हैदराबाद कनेक्शन: पकड़े गए साइबर अपराधियों में से एक साइबर अपराधी का हैदराबाद कनेक्शन है. मनोज मंडल का कनेक्शन हैदराबाद से बताया गया है. पुलिस के अनुसार मनोज हैदराबाद पुलिस का आरोपी है. वह हैदराबाद की जेल में बंद था. जेल से छूटने के बाद फिर से जामताड़ा में आकर साइबर अपराध को अंजाम देने में लगा हुआ था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा.

मनोज ऐसे देता था ठगी को अंजाम: पुलिस के अनुसार मनोज के मोबाइल से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पूछताछ के क्रम में मनोज ने बताया कि वह व्हाट्सएप में इनफार्मर द्वारा महाराष्ट्र और हैदराबाद से कई लोगों का डिटेल पता करता था और साइबर ठगी को अंजाम देता था. पुलिस अपराध में शामिल अन्य आरोपी को भी खंगाले में लगी हुई है.

जामताड़ा साइबर डीएसपी ने क्या कहा: जामताड़ा साइबर डीएसपी मंजरूल होदा ने पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों के बारे में अहम जानकारी साझा की है. बताया कि तीनों साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर फर्जी मैसेज भेजते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे. पकड़े गए अपराधियों में मनोज मंडल नाम का साइबर अपराधी हैदराबाद जेल में कई मामले में बंद था.

मामला दर्ज कर तीनों को भेजा जेल: साइबर डिफेंस टीम ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से मोबाइल में अहम सुराग हाथ लगे है. ये इनफॉर्मर के द्वारा व्हाट्सएप के जरिए सारा डिटेल पता लगते थे और साइबर अपराध को अंजाम देते थे. पकड़े गए तीनों साइबर अपराधी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.